राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतगणना 3 दिसंबर को होगी. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु होगी. राजनांदगांव में मतों की गिनती के लिए स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कैंपस को तैयार कर लिया गया है. चार विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम यहां पर रखे गए हैं. ईवीएम की सुरक्षा के लिए जवानों को भी तैनाती गई है. छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरु होगी. सुबह 9 बजे के बाद से पहले राउंड की गिनती के रुझान आने लगेंगे. चुनाव आयोग ने काउंटिंग के लिए 8 टेबल और 384 कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई है.
काउंटिंग की तैयारियां शुरू: स्टेट वेयर हाउंसिंग कैंपस में काउंटिंग स्थल पर हर विधानसभा के लिए इस बार 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. मतों की गिनती से पहले 2 दिसंबर को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी ईवीएम को अनलॉक करना और मतों की गिनती करना सीखेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार राजनानांदगांव से सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. मतों की गिनती को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए काउंटिंग सेंटर के आस पास बैरिकेडिंग की जाएगी.
स्ट्रांग रुम की स्ट्रांग निगरानी: राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह के मुताबिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्ट्रांग रुम की निगरानी भी प्रशासन कड़ाई से कर रह है. मतों की गिनती से पहले राजनांदगांव सीट को लेकर सियासी दलों ने जीत का दावा भी किया है. जीत किसकी होगी ये तो 3 दिसंबर को नतीजे आने पर पता चलेगा. लेकिन इस बार जो वोटिंग के आंकड़े दर्ज हुए हैं उसके मुताबिक हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव पर कांटे का मुकाबला है. राजनांदगांव से सीट से खुद प्रदेश के पूर्व मुखिया रमन सिंह मैदान में हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि इस बार रमन सिंह अपनी सीट हार रहे हैं.