राजनांदगांव : जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू ने अपने पति चंदू साहू पर दर्ज एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध को गलत बताया. छन्नी साहू ने रेत माफियाओं से खुद को असुरक्षित बताया. उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड, पीएसओ को वापस लेने की भी बात कही. प्रेस वार्ता के बाद छन्नी साहू राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उन्होंने एसपी के नाम से सीएसपी को पत्र सौंपा.
चंदू साहू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही
विधायक ने कहा कि वे अपने पूरे सुरक्षाकर्मियों के साथ छुरिया क्षेत्र में थीं. उनके पति चंदू साहू भी साथ में थे. उस दौरान अवैध रेत खनन के मामले को लेकर उन्होंने पूछताछ की थी. इस दौरान ट्रैक्टर चालक से कथित तौर पर उनके पति चंदू साहू पर जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप ट्रैक्टर चालक ने लगाया और थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. चंदू साहू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आदिवासी समाज और विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था.