राजनांदगांव/डोंगरगांव: छत्तीसगढ़ मध्यामिक शिक्षा मंडल की ओर से हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षाएं ली जा रही है. 2 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं 3 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जा रही है.
सोमवार को आयोजित बारहवीं की परीक्षा में कुल 1934 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था, लेकिन 1922 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सोमवार को आयोजित परीक्षा में पहला पेपर हिन्दी विषय का था.
बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 16 परीक्षा केन्द्र
मंगलवार से दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है. 10वीं और 12वीं के परीक्षा के लिए कुल 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या डोंगरगांव, खुज्जी, किसान हाई स्कूल अर्जुनी, किरगी, कोकपुर, बीजाभांठा, तिलाई रवार, मोहड़, धौराभाठा, आसरा, तुमड़ीबोड़, कोहका, करमतरा, जंगलपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टप्पा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.