राजनांदगांव: उत्तर भाजपा मंडल ने राजनांदगांव शहर के इमाम चौक में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने राज्य सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगार युवाओं की टोली भी मौजूद थी. बीजेपी ने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया है. बेरोजगार युवकों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है. ढाई साल के बाद भी प्रदेश में अब तक बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है. न हीं उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.
वहीं भाजपा उत्तर मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. लेकिन सरकार बने ढाई साल बीत गए हैं और अब तक युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया है.
मवेशियों पर काम नहीं करती सरकारी दवा, कोरबा के पशुपालक निजी इलाज करवाने को मजबूर
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को जल्द ही बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला तो इस मामले में बीजेपी लगातार प्रदर्शन करेगी. भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात भी कही है. वहीं प्रदर्शन के दौरान बीजेपी पार्टी के नेता किशुन यदु, अतुल रायजादा, पारस वर्मा, नागेश यदु सहित भाजपा उत्तर मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे.