राजनांदगांव : बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बैलेट पेपर की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने और मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने की मांग की है.इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को बीजेपी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. जिसमें पहले चरण में 7 नवंबर को राजनांदगांव जिले में चुनाव संपन्न हुआ.जिसमें चुनाव ड्यूटी और आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थी.इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी. मतदान के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम के बजाए ट्रेजरी में रखा गया है.जिसकी सुरक्षा को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं.
क्या है बीजेपी का आरोप ? : बीजेपी का कहना है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायत मिल रही है कि ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही ज्यादा है. इस कारण इन मत पेटियों में हेरा फेरी की प्रबल संभावना है. जिसको देखते हुए मत पेटियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए . इसी के साथ मत पेटियों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में रखे जाने की मांग की है.
जिला प्रशासन मतगणना के लिए तैयार : एक तरफ बीजेपी पोस्टल बैलेट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं.वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त है. मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतगणना की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें रिटर्निंग अधिकारी,सहायक रिटर्निंग अधिकारी,माईक्रो आब्जर्वर,गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में ट्रेनिंग दी गई.