राजनांदगांव: अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. गुरुवार को राजनांदगांव शहर के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से अयोध्या से आए कलश की भव्य कलश यात्रा निकाली गई. ये यात्रा राजनांदगांव शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाल गई, इसमें बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. ये यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गाजे-बाजे के साथ निकाली गई.
शहर के कई मार्गों से गुजरी ये यात्रा: दरअसल, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगातार हिंदू समाज विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है. शहर के महावीर चौक स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से आज पूजित अक्षत कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हिंदू समाज की ओर से 22 जनवरी को अपने क्षेत्र के ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में सभी राम भक्त एकत्रित होकर भजन कीर्तन करेंगे. इससे पहले गुरुवार को भव्य कलश यात्रा हिंदू समाज की ओर से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली गई.
अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किया जाएगा. पूरे राम भक्त गांव गांव गली में इस कार्यक्रम को उत्साह से मनाने के लिए आतुर हैं. दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र अयोध्या से पूजित अक्षत कलश की कलश यात्रा निकल गई है. -नंदूराम साहू, प्रांत सहमंत्री, विश्व हिंदू परिषद
बता दें कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को लेकर अक्षत कलश राजनांदगांव पहुंची. यहां श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से भव्य अक्षत कलश यात्रा राजनांदगांव शहर के विभिन्न मार्गो से गाजे बाजे के साथ राम भक्तों द्वारा निकाली गई. इस दौरान भारी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में राम भक्तों ने यह कलश यात्रा निकाली.