ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 2 साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 6:36 PM IST

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रोफेसर्स की कमी, छात्रों के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण सही समय पर न होना और दो साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने तकरीबन एक घंटे तक छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

राजनांदगांव: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सोमवार को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की समस्याओं और 3 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है. छात्रों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

नाराज छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रोफेसर्स की कमी, छात्रों के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण सही समय पर न होना और दो साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने तकरीबन एक घंटे तक छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया. छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने इस विषय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. जिस पर कलेक्टर ने छात्रों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

न छात्रवृत्ति मिली न छात्रावास भवन बना
छात्रों का कहना है कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में 2 साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. इसकी वजह से छात्रों की अध्यापन व्यवस्था डगमगा गई है. इस बारे में कई बार प्राचार्य से शिकायत भी की गई है. बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

छात्रों ने बताया कि पिछले 2 साल से छात्रावास भवन का निर्माण अटका हुआ है जिसकी वजह से वो परेशान हो रहे हैं. छात्रों ने बताया कि वे आदिवासी वनांचल क्षेत्र मोहला मानपुर से उच्च शिक्षा लेने राजनांदगांव आए हैं, लेकिन छात्रावास भवन न होने के कारण उन्हें शहर में किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है.

टीचर नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित
ABVP के नगर मंत्री मेहुल जाटव ने बताया कि महाविद्यालय में प्रोफेसर्स के 94 पद स्वीकृत हैं, लेकिन महाविद्यालय में केवल 56 प्राध्यापक ही कार्यरत हैं शेष पर प्रोफेसर्स की नियुक्ति प्रबंधन अब तक नहीं कर पाई है. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

राजनांदगांव: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सोमवार को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की समस्याओं और 3 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है. छात्रों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

नाराज छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रोफेसर्स की कमी, छात्रों के रहने के लिए छात्रावास का निर्माण सही समय पर न होना और दो साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने तकरीबन एक घंटे तक छात्रों ने धरना प्रदर्शन भी किया. छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने इस विषय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. जिस पर कलेक्टर ने छात्रों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

न छात्रवृत्ति मिली न छात्रावास भवन बना
छात्रों का कहना है कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में 2 साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है. इसकी वजह से छात्रों की अध्यापन व्यवस्था डगमगा गई है. इस बारे में कई बार प्राचार्य से शिकायत भी की गई है. बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

छात्रों ने बताया कि पिछले 2 साल से छात्रावास भवन का निर्माण अटका हुआ है जिसकी वजह से वो परेशान हो रहे हैं. छात्रों ने बताया कि वे आदिवासी वनांचल क्षेत्र मोहला मानपुर से उच्च शिक्षा लेने राजनांदगांव आए हैं, लेकिन छात्रावास भवन न होने के कारण उन्हें शहर में किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है.

टीचर नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित
ABVP के नगर मंत्री मेहुल जाटव ने बताया कि महाविद्यालय में प्रोफेसर्स के 94 पद स्वीकृत हैं, लेकिन महाविद्यालय में केवल 56 प्राध्यापक ही कार्यरत हैं शेष पर प्रोफेसर्स की नियुक्ति प्रबंधन अब तक नहीं कर पाई है. इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

Intro:राजनांदगांव। जिले के लीड कॉलेज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रोफेसर की कमी छात्रों के रहने के लिए छात्रावास रहने के लिए छात्रावास का निर्माण सही समय पर ना होना और दो साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने जैसे 3 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया छात्रों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलेक्ट्रेट के सामने तकरीबन 1 घंटे तक धरना प्रदर्शन भी किया है।


Body:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान छात्रों ने कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की है छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने इस विषय पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत करा दिया है जिस पर कलेक्टर ने छात्रों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया है.
ना छात्रवृत्ति मिली ना छात्रावास भवन बना
छात्रों का कहना है कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में 2 साल से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है इसके चलते छात्रों की अध्यापन व्यवस्था डगमगा गई है कई बार प्रचार से शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का निदान नहीं हो सका है वही छात्रों ने बताया कि जिले के आदिवासी वनांचल क्षेत्र मोहला मानपुर से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्राएं राजनांदगांव आती हैं लेकिन पिछले 2 साल से छात्रावास भवन का निर्माण अटका हुआ है इसके चलते उन्हें शहर में किराए के मकान में रहना पड़ रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.



Conclusion:प्राध्यापक ही नहीं पढ़ाई प्रभावित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मेहुल जाटव ने बताया कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राध्यापकों के 94 पद स्वीकृत हैं लेकिन इनके विरुद्ध केवल 56 प्राध्यापक ही कार्यरत है शेष पर प्रध्यापकों की नियुक्ति प्रबंधन अब तक नहीं कर पाया है इसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है इस बात को लेकर कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकला है।

बाईट मेहुल जाटव नगर मंत्री abvp
बाईट जय प्रकाश मौर्य कलेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.