राजनांदगांव: कैलाश नगर के विद्युत वितरण कम्पनी में अज्ञात चोरों ने वहां स्थित लॉकर को काटकर 8 लाख 65 हजार रुपये की चोरी कर ली. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने सोमवार को घटना का रिपोर्ट राजनांदगांव पुलिस चौकी में दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: शहर के कैलाश नगर स्थित विघुत वितरण कंपनी के ऑफिस में लगे लॉकर में बिजली बिल की राशियां रखी हुई थी. यहां चोरों ने लॉकर काटकर करीब 8 लाख से ज्यादा के कैश को पार कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर राकेश साहू और दीपांशु महोबिया ने जुर्म कबूल किया आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 8,65,000 रुपये कैश बरामद किए हैं.
लॉकर काटने वाली मशीन जब्त: पुलिस ने लॉकर काटने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. विद्युत वितरण कंपनी के लॉकर में इतनी राशि एक साथ थी जिसे यहां काम कर रहे ठेका कर्मी राकेश और दीपांशु ने देखा था और उन्होंने प्लान बनाया कि लॉकर को कटर से काटकर राशि चोरी करेंगे. साथ ही उन्होंने प्लान के तहत काम किया और लॉकर को काटकर रुपए पार कर लिए.