ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: रेत माफियाओं ने बहा दिया था 9 करोड़ लीटर पानी, पुलिस के हाथ अब तक खाली - 9 करोड़ लीटर पानी

मोहारा एनीकट के पांच गेट खोले जाने के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. मोहारा एनीकट के 5 गेट खोलने से लगभग 90 हजार क्यूबिक मीटर यानी 9 करोड़ लीटर पानी बहा गया था.

anicut gate opening case of Rajnandgaon
एनीकट के गेट खोलने का मामला
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:52 PM IST

आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

राजनांदगांव: रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद की शिवनाथ नदी के मोहारा एनीकट के पांच गेट 31 मई की दरमियानी रात को खोल दिए. इसके कारण करोड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया. मामले में जल संसाधन विभाग ने बसंतपुर थाने में 1 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बसंतपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले 21 से 24 मई के बीच कांकेर में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने मोबाइल खोजने के लिए परलकोट जलाशय का 41 लाख लीटर पानी बहाया था. मामले में राजेश विश्वास को 53 की रिकवरी को नोटिस जारी किया तो वहीं उपसंभाग कापसी के एसडीओ आरएल धीवर निलंबित कर दिए गए.

मामले पुलिस के हाथ खाली: मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. शिवनाथ नदी में बने मोहारा एनीकट राजनांदगांव शहर के लोगों की प्यास बुझाता है. अज्ञात लोगों की इस हरकत से शहरवासियों के लिए इस भीषण गर्मी में मुश्किलें पैदा हो सकती है. वहीं मामले में सीएसपी का कहना है कि "जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी."

Chhattisgarh News: फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित, SDO की सैलरी से कटेगी पानी की राशि
Kanker News: 1 लाख रुपये के फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाया !
Water Wastage For Mobile: फोन के लिए पानी बर्बादी मामले में फूड इंस्पेक्टर, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ FIR

पानी की बर्बादी से शहर वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें: मामला राजनांदगांव की प्यास बुझाने वाली शिवनाथ नदी में बने मोहारा एनीकट की है. 31 मई की दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों के द्वारा या कहें रेत माफियाओं द्वारा एनीकट के पांच गेट खोल दिए गए. सुबह जल संसाधन विभाग के कर्मचारी एनीकट पहुंचे, तो फौरन गेट को बंद किया गया. लेकिन तब तक 9 करोड़ लीटर (90 हजार क्यूबिक मीटर) पानी बहकर बर्बाद हो चुका था. मामले में जल संसाधन विभाग ने बसंतपुर पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

राजनांदगांव: रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद की शिवनाथ नदी के मोहारा एनीकट के पांच गेट 31 मई की दरमियानी रात को खोल दिए. इसके कारण करोड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया. मामले में जल संसाधन विभाग ने बसंतपुर थाने में 1 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. बसंतपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले 21 से 24 मई के बीच कांकेर में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने मोबाइल खोजने के लिए परलकोट जलाशय का 41 लाख लीटर पानी बहाया था. मामले में राजेश विश्वास को 53 की रिकवरी को नोटिस जारी किया तो वहीं उपसंभाग कापसी के एसडीओ आरएल धीवर निलंबित कर दिए गए.

मामले पुलिस के हाथ खाली: मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. शिवनाथ नदी में बने मोहारा एनीकट राजनांदगांव शहर के लोगों की प्यास बुझाता है. अज्ञात लोगों की इस हरकत से शहरवासियों के लिए इस भीषण गर्मी में मुश्किलें पैदा हो सकती है. वहीं मामले में सीएसपी का कहना है कि "जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी."

Chhattisgarh News: फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित, SDO की सैलरी से कटेगी पानी की राशि
Kanker News: 1 लाख रुपये के फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बहाया !
Water Wastage For Mobile: फोन के लिए पानी बर्बादी मामले में फूड इंस्पेक्टर, एसडीओ और सब इंजीनियर के खिलाफ FIR

पानी की बर्बादी से शहर वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें: मामला राजनांदगांव की प्यास बुझाने वाली शिवनाथ नदी में बने मोहारा एनीकट की है. 31 मई की दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों के द्वारा या कहें रेत माफियाओं द्वारा एनीकट के पांच गेट खोल दिए गए. सुबह जल संसाधन विभाग के कर्मचारी एनीकट पहुंचे, तो फौरन गेट को बंद किया गया. लेकिन तब तक 9 करोड़ लीटर (90 हजार क्यूबिक मीटर) पानी बहकर बर्बाद हो चुका था. मामले में जल संसाधन विभाग ने बसंतपुर पुलिस थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.