राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में इन दिन आए दिन जंगली जानवरों की धमक देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई कस्बों से कभी भालू, चेता, बाघ और हाथियों के आने की खबरें आ रही है. खैरागढ़ वंन मंडल क्षेत्र के ठेलकाडीह के पास लोगों ने बाघ देखा है. तिलईभाटा इलाके में बाघ की मौजूदगी की खबर से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.
पढ़ें: मैसूर : काबिनी बैकवाटर में एक साथ दिखे पांच बाघ, देखें वीडियो
ग्रामीणों की मानें तो बाघ की दहाड़ सुनकर आसपास के इलाके में घबराहट है. ग्रामीणों ने जब खोजबीन की तो मौके पर बाघ देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. आसपास के 6 गांवों में मुनादी करा दी गई है.
पढ़ें: बीजापुर: बाघ ने दो मवेशियों का किया शिकार, ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
खैरागढ़ वन मंडल की टीम करा रही मुनादी
खैरागढ़ वन मंडल की टीम आस-पास के गांव में मुनादी करा रही है. लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. टीम बाघ के पद चिन्हों के निशान तलाश रही है. ताकि उसके सही लोकेशन तक पहुंचा जा सके. हालांकि वन विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर लोगों से अपील की है. वे अपने घरों पर ही रहें. बाघ की मौजूदगी होने की खबर मिलते ही टीम को सूचित करें.
फुटप्रिंट के आधार पर कर रहे पीछा
खैरागढ़ डीएफओ संजय यादव ने बताया कि पांव के निशान के अनुसार पीछा किया जा रहा है. अभी तक साफ तौर पर किसी जीव की पुष्टि नहीं हुई है. गांव को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण और किसानों ने बताया कि जब हम लोग खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान बाघ की दहाड़ सुनाई दी. इतना ही नहीं पांव के निशान देखने को मिला. इसके बाद हम लोग वहां से भाग निकले.