राजनांदगांवः छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया के डायरेक्टरों पर ओरिजिनल पॉलिसी बॉन्ड जमा कराने व रकम नहीं लौटाने पर कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के लोग मौजूद रहे.
अभिकर्ताओं ने कहा कि निवेशकों की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी जब कंपनी के डायरेक्टर पैसा नहीं लौटा रहे थे तो उन्होंने कहा था कि कंपनी की जमीन राजनांदगांव में है, उसे वह अभिकर्ताओं के नाम रजिस्ट्री करा देंगे और उस जमीन को बेच कर अभिकर्ता निवेशकों के पैसे लौटा देंगे.
रायपुर बना क्राइम कैपिटल! जुलाई में सबसे ज्यादा अपराध हुए दर्ज
झांसे में लेकर ओरिजिनल बॉन्ड पेपर जमा करवाने का आरोपः
डीएम के यहां किए गए शिकायत में अभिकर्ताओं ने कहा कि उनके इसी बात के झांसे में वह सभी आ गए और ओरिजिनल बॉन्ड पेपर कंपनी में जमा करा दिया. इसके बाद कंपनी ने ना जमीन रजिस्ट्री कराई और ना ही निवेशकों के पैसे लौटाए. वहीं ओरिजिनल बॉन्ड पेपर भी रख लिया. अभिकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम दिये गए ज्ञापन में अनमोल इंडिया कंपनी के डायरेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।