ETV Bharat / state

राजनांदगांव : जिले में धारा 144 लागू, प्रशासन ने पूरी की लोकसभा चुनाव की तैयारी - प्रशासन की तैयारी

लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

जानकारी देते कलेक्टर
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 9:55 PM IST

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों और मीडिया को इसकी जानकारी दी. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि, 'राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6 में 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 26 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है. इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 29 मार्च तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद उन्हें प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा'.

वीडियो

उन्होंने बताया कि, 'राजनांदगांव लोकसभा में 18 अप्रैल को मतदान किया जाना है, इसके बाद 23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है'. उन्होंने बताया कि, 'राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 1 से नाम निर्देशन पत्र सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ले सकते हैं'.

500 मशीनों की आवश्यकता
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2324 मतदान केंद्र आते हैं. इन केंद्रों में तकरीबन इतनी ही मशीनों की आवश्यकता है. वर्तमान में प्रशासन के पास 2305 बीयू, 1823 सीयू और 1626 वीवीपैट मशीनें मौजूद हैं. इसके अलावा प्रशासन को तकरीबन 500 यूनिट मशीनों की और आवश्यकता है. इसके लिए डिमांड की जा रही है.

जानिए कहां कितने मतदाता ?

  • पंडरिया विधानसभा में 1,43,652 पुरुष मतदाता, 1,40,692 महिला मतदाता हैं. कुल 2,84,345 मतदाता हैं.
  • कवर्धा विधानसभा में 1,48,856 पुरुष मतदाता, 1,49,442 महिला मतदाता हैं. कुल 2,98,300 मतदाता हैं.
  • खैरागढ़ विधानसभा में 1,02,726 पुरुष मतदाता, 1,01,676 महिला मतदाता हैं. कुल 204403 मतदाता हैं.
  • डोंगरगढ़ विधानसभा में 99,013 पुरुष मतदाता, 97,639 महिला मतदाता हैं. कुल 1,96,655 मतदाता हैं.
  • डोंगरगांव विधानसभा में 95,778 पुरुष मतदाता, 94,1932 महिला मतदाता हैं. कुल 190710 मतदाता हैं.
  • खुज्जी विधानसभा में 89,793 पुरुष मतदाता, 90,813 महिला मतदाता हैं कुल 1,80,606 मतदाता हैं.
  • मोहला मानपुर विधानसभा में 77,286 पुरुष मतदाता, 79,004 महिला मतदाता हैं. कुल 1,56,290 मतदाता हैं.
  • राजनांदगांव विधानसभा में 98,635 पुरुष मतदाता, 1,00,736 महिला मतदाता हैं. कुल 199373 मतदाता हैं.

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों और मीडिया को इसकी जानकारी दी. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि, 'राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6 में 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 26 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है. इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 29 मार्च तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद उन्हें प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा'.

वीडियो

उन्होंने बताया कि, 'राजनांदगांव लोकसभा में 18 अप्रैल को मतदान किया जाना है, इसके बाद 23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है'. उन्होंने बताया कि, 'राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 1 से नाम निर्देशन पत्र सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ले सकते हैं'.

500 मशीनों की आवश्यकता
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2324 मतदान केंद्र आते हैं. इन केंद्रों में तकरीबन इतनी ही मशीनों की आवश्यकता है. वर्तमान में प्रशासन के पास 2305 बीयू, 1823 सीयू और 1626 वीवीपैट मशीनें मौजूद हैं. इसके अलावा प्रशासन को तकरीबन 500 यूनिट मशीनों की और आवश्यकता है. इसके लिए डिमांड की जा रही है.

जानिए कहां कितने मतदाता ?

  • पंडरिया विधानसभा में 1,43,652 पुरुष मतदाता, 1,40,692 महिला मतदाता हैं. कुल 2,84,345 मतदाता हैं.
  • कवर्धा विधानसभा में 1,48,856 पुरुष मतदाता, 1,49,442 महिला मतदाता हैं. कुल 2,98,300 मतदाता हैं.
  • खैरागढ़ विधानसभा में 1,02,726 पुरुष मतदाता, 1,01,676 महिला मतदाता हैं. कुल 204403 मतदाता हैं.
  • डोंगरगढ़ विधानसभा में 99,013 पुरुष मतदाता, 97,639 महिला मतदाता हैं. कुल 1,96,655 मतदाता हैं.
  • डोंगरगांव विधानसभा में 95,778 पुरुष मतदाता, 94,1932 महिला मतदाता हैं. कुल 190710 मतदाता हैं.
  • खुज्जी विधानसभा में 89,793 पुरुष मतदाता, 90,813 महिला मतदाता हैं कुल 1,80,606 मतदाता हैं.
  • मोहला मानपुर विधानसभा में 77,286 पुरुष मतदाता, 79,004 महिला मतदाता हैं. कुल 1,56,290 मतदाता हैं.
  • राजनांदगांव विधानसभा में 98,635 पुरुष मतदाता, 1,00,736 महिला मतदाता हैं. कुल 199373 मतदाता हैं.
Intro:राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के घोषणा के बाद राजनीतिक दलों और मीडिया को इसकी जानकारी दे दी है राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.


Body:कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6 में 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी इसके बाद नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी 26 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी 29 मार्च तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं इसके बाद उन्हें प्रतिक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा उन्होंने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा में 18 अप्रैल को मतदान किया जाना है इसके बाद 23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है उन्होंने बताया कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी कलेक्टर के कक्ष क्रमांक 1 से नाम निर्देशन पत्र सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक के ले सकते हैं.
500 मशीनों की आवश्यकता
बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2324 मतदान केंद्र आते हैं इन केंद्रों में तकरीबन इतने ही मशीनों की आवश्यकता है वर्तमान में प्रशासन के पास 2305 बीयू 1823 सी यू और 1626 वीवीपीएटी मशीनें मौजूद है इसके अलावा प्रशासन को तकरीबन 500 यूनिट मशीनों की और आवश्यकता है इसके लिए डिमांड की जा रही है.
जानिए कहां कितने मतदाता
विधानसभा का नाम पुरूष महिला कुल मतदाता
पंडरिया 143652 140692 284345
कवर्धा 148856 149 442 298300
खैरागढ़ 102726 101676 204403
डोंगरगढ़ 99013 97639 196655
डोंगरगांव 95778 941932 190710
खुज्जी 89793 90813 180606
मोहला मानपुर 77286 79004 156290
राजनांदगांव 98635 100736 199373



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.