राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों और मीडिया को इसकी जानकारी दी. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होना है इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि, 'राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6 में 19 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 26 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है. इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 29 मार्च तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद उन्हें प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा'.
उन्होंने बताया कि, 'राजनांदगांव लोकसभा में 18 अप्रैल को मतदान किया जाना है, इसके बाद 23 मई को मतगणना की तारीख तय की गई है'. उन्होंने बताया कि, 'राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 1 से नाम निर्देशन पत्र सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ले सकते हैं'.
500 मशीनों की आवश्यकता
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2324 मतदान केंद्र आते हैं. इन केंद्रों में तकरीबन इतनी ही मशीनों की आवश्यकता है. वर्तमान में प्रशासन के पास 2305 बीयू, 1823 सीयू और 1626 वीवीपैट मशीनें मौजूद हैं. इसके अलावा प्रशासन को तकरीबन 500 यूनिट मशीनों की और आवश्यकता है. इसके लिए डिमांड की जा रही है.
जानिए कहां कितने मतदाता ?
- पंडरिया विधानसभा में 1,43,652 पुरुष मतदाता, 1,40,692 महिला मतदाता हैं. कुल 2,84,345 मतदाता हैं.
- कवर्धा विधानसभा में 1,48,856 पुरुष मतदाता, 1,49,442 महिला मतदाता हैं. कुल 2,98,300 मतदाता हैं.
- खैरागढ़ विधानसभा में 1,02,726 पुरुष मतदाता, 1,01,676 महिला मतदाता हैं. कुल 204403 मतदाता हैं.
- डोंगरगढ़ विधानसभा में 99,013 पुरुष मतदाता, 97,639 महिला मतदाता हैं. कुल 1,96,655 मतदाता हैं.
- डोंगरगांव विधानसभा में 95,778 पुरुष मतदाता, 94,1932 महिला मतदाता हैं. कुल 190710 मतदाता हैं.
- खुज्जी विधानसभा में 89,793 पुरुष मतदाता, 90,813 महिला मतदाता हैं कुल 1,80,606 मतदाता हैं.
- मोहला मानपुर विधानसभा में 77,286 पुरुष मतदाता, 79,004 महिला मतदाता हैं. कुल 1,56,290 मतदाता हैं.
- राजनांदगांव विधानसभा में 98,635 पुरुष मतदाता, 1,00,736 महिला मतदाता हैं. कुल 199373 मतदाता हैं.