खैरागढ़/राजनांदगांव: खैरागढ़ ब्लॉक सहित जिलेभर में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों की वापसी हो रही है. शहर में प्रवासियाें का आंकड़ा 100 पार हो चुका है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार 200 से अधिक लोग अपने घर वापस लौटे हैं. ये सभी या तो घर में खुद को क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं, या क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. इस दौरान कुछ प्रवासियों के मौत का मामला भी सामने आ रहा है.
इन सबके बीच क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रशासन के पास क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की मेडिकल हिस्ट्री नहीं है न ही स्वास्थ्य विभाग ने अब तक प्रवासी मजदूरों की मेडिकल हिस्ट्री ली है. इस लापरवाही के चलते कई श्रमिकों की क्वॉरेंटाइन सेंटर में अचानक तबीयत बिगड़ रही है. दो प्रवासी मजदूर की क्वॉरेंटाइन के बाद मौत भी हो गई है. इसके आलावा कई लोगों की तबीयत बिगड़ती रहती है.
हादसों के बाद भी नहीं लिया जा रहा सबक
जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में गांव की मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे श्रमिक इनकी निगरानी में ही रहते हैं. अगर अचानक किसी भी प्रवासी की तबीयत बिगड़ती है, तो मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूचना पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है. स्वास्थ्य विभाग को एक-एक प्रवासी श्रमिकों की मेडिकल हिस्ट्री जुटाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासियों की मेडिकल हिस्ट्री ही नहीं खंगाला है. यहीं वजह है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटने के बाद श्रमिकों के साथ अनहोनी हो रही है.
पढ़ें : केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश
क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर लौटने के बाद मौत
- खैरागढ़ ब्लॉक के मुढ़ीपार गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटते ही बसंत यादव की मौत हो गई थी.
- घटना बीते 28 मई की है, जब बसंत गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन रहकर लौटा था.
- घर आते ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया था.
- दो दिन बाद इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक बसंत यादव की मौत का हार्ट अटैक से हुआ है.
दूसरा मामला
- इससे पहले छुरिया ब्लॉक के गहिराभेड़ी में भी एक प्रवासी की मौत हो चुकी है.
तीसरा मामला
- साल्हेवारा रामपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी एक प्रवासी की मौत हो चुकी है.
- इन दोनों मामले में भी स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.
पढ़ें : हाय रे सिस्टम! सवा महीने से इलाज का इंतजार कर रही ट्यूमर पेशेंट, अस्पताल में भटक रहा परिवार