राजनांदगांव: लॉकडाउन के बीच एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. खैरागढ़ शहर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद यहां पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसके चलते सब्जी बाजार और पसरों को भी बंद करा दिया गया था. वहीं ठेले पर सब्जी बेचने का फरमान जारी किया गया था. इससे सब्जियों के दाम बढ़ गए थे.
हर सब्जी में कॉमन रूप से उपयोग में आने वाला टमाटर 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. ETV भारत ने 24 जून को मार्केट बंद होने की वजह से सब्जी के दाम बढ़ने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसका खासा असर देखने को मिला है. खबर दिखाने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कंटेनमेंट जोन के बाहर सब्जी मार्केट लगवाया है. वहीं एक दिन पहले 80 रुपए प्रति किलो बिकने वाला टमाटर आज 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.
पढ़ें:-राजनांदगांव: कोरोना और लॉकडाउन ने बढ़ाए सब्जियों के दाम, टमाटर पहुंचा 70 के पार
बढ़ गए थे सब्जियों के दाम
सब्जी मार्केट नहीं लगने की वजह से बारिश के सीजन में 30 से 40 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत 70 रुपए के पार हो गई थी. वहीं अन्य हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए थे. सामान्य दिनों की अपेक्षा सब्जियां करीब दोगुने रेट पर ही बिक रही थी. इस वजह से लोग ठेले वालों से सब्जी खरीदने से परहेज कर रहे थे. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर पास के गांवों में स्थित बाड़ियों का रुख कर रहे थे.
शहर में लॉकडाउन
बता दें कि शहर में सामुदायिक संक्रमण का केस सामने आया है. इस वजह से प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका क्षेत्र में कहीं भी पसरा नहीं लगाने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद बुधवार से ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे. अचानक सब्जी के दाम बढ़ने से ग्राहकों का बजट बिगड़ गया है.
पढ़ें:-खैरागढ़: होटल संचालक के संक्रमित मिलने के बाद शहर को किया गया लॉकडाउन
बता दें कि शहर में एक होटल संचालक का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं लोगों को इसकी जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि सैंपल लेने के बाद भी दुकानदार होटल चलाता रहा और लोग वहां नाश्ता करने पहुंचते रहे थे.