ETV Bharat / state

खैरागढ़ में लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई

राजनांदगांव के खैरागढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दो दुकानदारों पर कार्रवाई की है. नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर एक दुकान को सील किया है. वहीं दूसरे दुकानदार से 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, Break the rules of lockdown
लॉकडाउन के नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 4:43 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदार पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. प्रशासन की टीम ने दुकान को सील कर दिया है. वहीं दूसरे दुकानदार से 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को कम करने के लिए जिले में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. प्रशासन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इतवारी बाजार में एक किराना दुकानदार अपने दुकान का संचालन कर रहा था. जिस पर कार्रवाई की गई है. दूसरा मामला बख्शी मार्ग का है. जहां एक बर्तन व्यवसाई पर 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लॉकडाउन की तारीख बढ़ाती जा रही है. इस दौरान नगर के कुछ व्यापारी अपना दुकान खोलकर खुलेआम सामान बेच रहे हैं. जहां लगातार भीड़ देखा जा रहा है. ऐसे में दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है. लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिस पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है.

चिरमिरी में लॉकडाउन में सामान की सप्लाई पर दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना

पालिका और राजस्व की टीम ने की कार्रवाई

लॉकडाउन के नियम तोड़कर दुकान संचालन करने वाले दुकानदारों पर पालिका और राजस्व की टीम ने की कार्रवाई की है. लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे नायब तहसीलदार लीलाधर कंवर, रश्मि दुबे, पालिका उपअभियंता दीपाली तंबोली की टीम ने कार्रवाई की है. प्रशासन की यह टीम लगातार शहर में घूम-घूम कर नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी राजेश तिवारी, लोकेश साहू, उत्कर्ष यदु, संजय यादव, पीयूष यदु, सुरेश महोबे, देवेन्द्र यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

फल और सब्जी ठेले वालों पर निगरानी

लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अमला सख्ती बरत रहा है. नगर क्षेत्र में फल सब्जी बेचने वालों पर भी निगरानी की जा रही है. एसडीएम के निर्देश के बाद संक्रमण रोकने के लिए फल और सब्जी ठेले वालों को वार्डों का विभाजन किया गया है. सब्जी बेचने वालों को निर्धारित गली-मोहल्ले में ही फल और सब्जी बेचने हिदायत दी गई है. सीएमओ सीमा बख्शी ने बताया कि नियम तोडकर सामान बेचने वाले कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही फल और सब्जी विक्रेताओं को वार्डों का विभाजन कर निर्धारित अवधि में विक्रय के लिए समझाईश दी गई है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदार पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. प्रशासन की टीम ने दुकान को सील कर दिया है. वहीं दूसरे दुकानदार से 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को कम करने के लिए जिले में 5 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. प्रशासन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान इतवारी बाजार में एक किराना दुकानदार अपने दुकान का संचालन कर रहा था. जिस पर कार्रवाई की गई है. दूसरा मामला बख्शी मार्ग का है. जहां एक बर्तन व्यवसाई पर 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लॉकडाउन की तारीख बढ़ाती जा रही है. इस दौरान नगर के कुछ व्यापारी अपना दुकान खोलकर खुलेआम सामान बेच रहे हैं. जहां लगातार भीड़ देखा जा रहा है. ऐसे में दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है. लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिस पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है.

चिरमिरी में लॉकडाउन में सामान की सप्लाई पर दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना

पालिका और राजस्व की टीम ने की कार्रवाई

लॉकडाउन के नियम तोड़कर दुकान संचालन करने वाले दुकानदारों पर पालिका और राजस्व की टीम ने की कार्रवाई की है. लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे नायब तहसीलदार लीलाधर कंवर, रश्मि दुबे, पालिका उपअभियंता दीपाली तंबोली की टीम ने कार्रवाई की है. प्रशासन की यह टीम लगातार शहर में घूम-घूम कर नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी राजेश तिवारी, लोकेश साहू, उत्कर्ष यदु, संजय यादव, पीयूष यदु, सुरेश महोबे, देवेन्द्र यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

फल और सब्जी ठेले वालों पर निगरानी

लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अमला सख्ती बरत रहा है. नगर क्षेत्र में फल सब्जी बेचने वालों पर भी निगरानी की जा रही है. एसडीएम के निर्देश के बाद संक्रमण रोकने के लिए फल और सब्जी ठेले वालों को वार्डों का विभाजन किया गया है. सब्जी बेचने वालों को निर्धारित गली-मोहल्ले में ही फल और सब्जी बेचने हिदायत दी गई है. सीएमओ सीमा बख्शी ने बताया कि नियम तोडकर सामान बेचने वाले कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही फल और सब्जी विक्रेताओं को वार्डों का विभाजन कर निर्धारित अवधि में विक्रय के लिए समझाईश दी गई है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.