राजनांदगांव: शराब तस्करी की सूचना पर मंगलवार देर शाम को राजनांदगांव पुलिस ने एक वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा. शुरुआती जांच में अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा होने की शक पर पुलिस लाइन में वाहन लाया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि जब्त पेटियों में खाली बोतलें है. पुलिस को यह खबर थी कि हैदराबाद से रांची जा रहे एक वाहन में कम से कम 800 शराब की पेटियां है. शराब का बड़ा जखीरा होने की आशंका के आधार पर राजनांदगांव सीएसपी लोकेश देवांगन ने जवानों के साथ फरहद चौक में मोर्चा संभाला. जैसे ही वाहन फरहद चौक पहुंचा, पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.
पूरा मामला पुलिस को मिली गलत सूचना से जुड़ा हुआ है. करीब दो घंटे तक पुलिस लाइन में पेटियों की जांच करने के बाद खाली बोतलों को वापस वाहन में लोड किया गया.
दुर्ग के जामुल में फर्नीचर फैक्ट्री से साढ़े 6 लाख की अवैध शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब को लेकर पुलिस सख्त
इस संबंध में सीएसपी देवांगन ने ईटीवी भारत से कहा कि अवैध शराब परिवहन किए जाने की जानकारी मिली थी. जांच में वाहन में खाली बोतलों की पेटियां मिली. इसके बाद वाहन को छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन में राजनांदगांव के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पुलिस लगातार अवैध शराब के मामलों में सख्ती बरत रही है. मानपुर से लेकर गातापार की सीमा पर अवैध शराब ले जाते तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. यहीं कारण है कि फरहद चौक में पुलिस ने तस्करी की सूचना पर तत्परता दिखाई.