राजनांदगांव: डोंगरगांव के जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहड़ में पंचायत प्रतिनिधियों ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच काफी देर तक वाद-विवाद चला. घंटों समझाइश के बाद अतिक्रमणकारी माने. जिसके बाद उन्हें हटाया गया.
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद
डोगरगांव के नगरीय निकाय क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. मोहड मैदान से लेकर छुरिया जाने वाली सड़क के दोनों किनारों के सरकारी जमीनों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है. इससे लोगों को आने-जानें में दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीण भूषण देवांगन का कहना है कि गांव में अवैध कब्जा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. लोग दूसरी जगहों से आकर यहां अतिक्रमण कर बसने लगे हैं. इसे लेकर कई बार पंचायत से शिकायत की गई थी. लंबे समय से इसे लेकर विवाद चल रहा था. शिकायत के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: प्रशासन की लापरवाही से लगातार बुलंद हो रहे अतिक्रमणकारियों के हौसले
दूसरी जगह का किया जाएगा आवंटन
ग्राम सरपंच आशा देवांगन ने बताया कि अतिक्रमण लगातर बढ़ता जा रहा था. अगर इस पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो इलाके में स्कूल, मैदान और सड़क के लिए भी जगह नहीं बचती. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए कहा गया है. सभी को पंचायत की ओर से शुल्क और स्थान निर्धारित कर जगह आवंटित किया जाएगा.