ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा की हत्या का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:46 PM IST

राजनांदगांव के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की हत्या का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा का शव 20 जुलाई को डंगोरा डैम के पास जंगल में मिला था.

murdered in dongargarh
हत्या का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

राजनांदगांव: केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव 20 जुलाई को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में डंगोराडेम के पास जंगल में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग छात्रा की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. पूरे मामले की जांच अलग-अलग टीम बनाकर की जा रही थी, जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी छबील कुर्रे को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है.

नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा

यह भी पढ़ें: सुकमा में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़, मारा गया एक नक्सली: एसपी सुकमा

डंगोरा डैम के पास जंगल में छात्रा का शव बरामद: पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा का है. जो 19 जुलाई को स्कूल से घर नहीं पहुंची थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा डोंगरगढ़ थाना के मोहरा पुलिस चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी की जानकारी दी गई. जिसके बाद 20 जुलाई को डंगोरा डैम के पास जंगल में पुलिस ने नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया था.

नाबालिग छात्रा की हत्या: पुलिस ने नाबालिक की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पूरे मामले की विवेचना शुरू किया. अलग अलग टीम का गठन कर सभी एंगल से जांच की जा रही थी. इसी बीच पुलिस ने जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें नाबालिग को एक अज्ञात बाइक सवार के साथ जाते हुए देखा गया था. जिसके बाद पुलिस डोंगरगढ़ शहर के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 200 से अधिक सीडीआर का निरीक्षण किया गया.

घर से फरार था आरोपी: पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध को देखा गया था, जिसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया. अज्ञात बाइक सवार से मिलता जुलता था, जिस आधार पर पुलिस ने अपनी विवेचना आगे बढ़ाई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक सवार ग्राम कातुलवाही का निवासी है जिसका नाम छबील कुर्रे है. जिसके बाद पुलिस द्वारा संदिग्ध के घर में दबिश दी गई जहां से वह फरार था

आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार: पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर नागपुर महाराष्ट्र में एक टीम बनाकर दबिश दी, जहां से आरोपी छबील कुर्रे को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए स्थान से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और हत्या में लिप्त धारदार हथियार को भी जब्त किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

राजनांदगांव: केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव 20 जुलाई को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में डंगोराडेम के पास जंगल में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग छात्रा की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी. पूरे मामले की जांच अलग-अलग टीम बनाकर की जा रही थी, जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी छबील कुर्रे को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है.

नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा

यह भी पढ़ें: सुकमा में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़, मारा गया एक नक्सली: एसपी सुकमा

डंगोरा डैम के पास जंगल में छात्रा का शव बरामद: पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा का है. जो 19 जुलाई को स्कूल से घर नहीं पहुंची थी. जिसके बाद परिजनों द्वारा डोंगरगढ़ थाना के मोहरा पुलिस चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी की जानकारी दी गई. जिसके बाद 20 जुलाई को डंगोरा डैम के पास जंगल में पुलिस ने नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया था.

नाबालिग छात्रा की हत्या: पुलिस ने नाबालिक की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए पूरे मामले की विवेचना शुरू किया. अलग अलग टीम का गठन कर सभी एंगल से जांच की जा रही थी. इसी बीच पुलिस ने जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसमें नाबालिग को एक अज्ञात बाइक सवार के साथ जाते हुए देखा गया था. जिसके बाद पुलिस डोंगरगढ़ शहर के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 200 से अधिक सीडीआर का निरीक्षण किया गया.

घर से फरार था आरोपी: पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध को देखा गया था, जिसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया. अज्ञात बाइक सवार से मिलता जुलता था, जिस आधार पर पुलिस ने अपनी विवेचना आगे बढ़ाई. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बाइक सवार ग्राम कातुलवाही का निवासी है जिसका नाम छबील कुर्रे है. जिसके बाद पुलिस द्वारा संदिग्ध के घर में दबिश दी गई जहां से वह फरार था

आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार: पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर नागपुर महाराष्ट्र में एक टीम बनाकर दबिश दी, जहां से आरोपी छबील कुर्रे को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने आरोपी द्वारा बताए स्थान से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और हत्या में लिप्त धारदार हथियार को भी जब्त किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.