राजनांदगांव: राजनांदगांव के सिविल लाइन में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. पांच साल का मासूम श्रेयांश अग्निहोत्री खेलते खेलते कुएं में गिर गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही आस पास के लोगों को मिली. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. Accident In Rajnandgaon
एंबुलेंस नहीं पहुंची, बाइक से बच्चे को ले जाया गया अस्पताल: करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया. फिर बच्चे को पास के अस्पताल में लोग लेकर गए. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में सबसे बड़ी लापरवाही की बात यह सामने आ रही है कि डेढ़ घंटे तक मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाया था. जिस समय बच्चे को कुएं से निकालने का प्रयास किया जा रहा था. उस समय ही एंबुलेंस को बुलाने के लिए सूचना दे दी गई. लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंचा. जिसके बाद बच्चे को बाइक से अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इस दौरान पांच साल के मासूम श्रेयांश अग्निहोत्री की मौत हो गई.
"लेबर कॉलोनी के कुछ बच्चे यहां खेलने आए थे. इस दौरान खेलते खेलते एक बच्चा कुएं में गिर गया. उसके साथ मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना उसके घर पर दी.सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बच्चे को रेस्क्यू करके निकाला गया. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."-उदय सिंह चंदेल, एएसआई, राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र
मौके पर जुटी थी भारी भीड़: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सिविल लाइन इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई थी. उसे संभालने में पुलिस पर नाकामयाबी का आरोप लग रहा है. इस दौरान एंबुलेंस भी सही समय पर नहीं पहुंच पाई. जिससे यह हादसा हो गया. बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम,सीएसपी और गोताखोरों की टीम पहुंची थी. इस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके डेढ़ घंटे बाद बच्चे को निकाला जा सका. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है.