ETV Bharat / state

Accident At Picnic In Rajnandgaon: राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा, नहाने गए युवक की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत - पनेका गांव राजनांदगांव शहर से सटा

Accident At Picnic In Rajnandgaon राजनांदगांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पिकनिक के दौरान शिनवाथ नदी में नहाने गया युवक डूब गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना बसंतपुर इलाके की है.

Accident At Picnic In Rajnandgaon
राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:16 PM IST

राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा

राजनांदगांव: राजनांदगांव के बसंतपुर के पनेका गांव में पिकनिक मनाने आए युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने राजनांदगांव में आए थे. तभी एक युवक शिवनाथ नदी में नहाने गया. लेकिन वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. लोगों के मुताबिक दोनों युवक नहाने के लिए तालाब में उतरे थे. एक युवक को बचा लिया गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पनेका गांव में लोग आते हैं पिकनिक मनाने: पनेका गांव राजनांदगांव शहर से सटा हुआ इलाका है. यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं. इस बार दो युवक नागेश्वर देवांगन और गुलशन देवांगन यहां पिकनिक मनाने आए थे. वह दोस्तों के साथ यहां थे. तभी नागेश्वर देवांगन और गुलशन देवांगन नहाने के लिए शिवनाथ नदी में उतरे . इस दौरान पानी की तेज बहाव में नागेश्वर देवांगन नदी में डूब गया. वहीं गुलशन देवांगन को नदी से सुरक्षित वापस निकाला गया. फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा: नागेश्वर देवांगन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद से नागेश्वर के परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में माहौल गमगनी हो गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पिकनिक मनाने गए युवकों को क्या पता था कि उनके साथ हादसा हो जाएगा.

Accident At Picnic In Rajnandgaon
इलाके में पसरा मातम
Rajnandgaon News :राजनांदगांव जिला अस्पताल बना स्वीमिंग पूल , वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Rajnandgaon News: रेत माफियाओं ने बहा दिया था 9 करोड़ लीटर पानी, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Rajnandgaon Sand Mafia: महिला का शव कब्र से निकालने वाले रेत माफिया गिरफ्तार, रेत डंप के दौरान मिली थी कफन से लिपटी लाश

अभी छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप बारिश के महीने में कहीं भी घूमने का प्लान सोच समझकर बनाएं. नदी नालों से दूर रहे. नहीं तो आप आफत में फंस सकते हैं.

राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा

राजनांदगांव: राजनांदगांव के बसंतपुर के पनेका गांव में पिकनिक मनाने आए युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने राजनांदगांव में आए थे. तभी एक युवक शिवनाथ नदी में नहाने गया. लेकिन वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. लोगों के मुताबिक दोनों युवक नहाने के लिए तालाब में उतरे थे. एक युवक को बचा लिया गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पनेका गांव में लोग आते हैं पिकनिक मनाने: पनेका गांव राजनांदगांव शहर से सटा हुआ इलाका है. यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं. इस बार दो युवक नागेश्वर देवांगन और गुलशन देवांगन यहां पिकनिक मनाने आए थे. वह दोस्तों के साथ यहां थे. तभी नागेश्वर देवांगन और गुलशन देवांगन नहाने के लिए शिवनाथ नदी में उतरे . इस दौरान पानी की तेज बहाव में नागेश्वर देवांगन नदी में डूब गया. वहीं गुलशन देवांगन को नदी से सुरक्षित वापस निकाला गया. फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा: नागेश्वर देवांगन के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद से नागेश्वर के परिवारवालों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में माहौल गमगनी हो गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पिकनिक मनाने गए युवकों को क्या पता था कि उनके साथ हादसा हो जाएगा.

Accident At Picnic In Rajnandgaon
इलाके में पसरा मातम
Rajnandgaon News :राजनांदगांव जिला अस्पताल बना स्वीमिंग पूल , वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Rajnandgaon News: रेत माफियाओं ने बहा दिया था 9 करोड़ लीटर पानी, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Rajnandgaon Sand Mafia: महिला का शव कब्र से निकालने वाले रेत माफिया गिरफ्तार, रेत डंप के दौरान मिली थी कफन से लिपटी लाश

अभी छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप बारिश के महीने में कहीं भी घूमने का प्लान सोच समझकर बनाएं. नदी नालों से दूर रहे. नहीं तो आप आफत में फंस सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.