ETV Bharat / state

युवक की पानी में डूबने से मौत, दूसरे ने तैरकर बचाई जान, एनीकट पार करते समय हुआ हादसा

राजनांदगांव जिले के ग्राम बरगाही में बने एनीकट पार करते समय पानी का बहाव तेज होने के चलते मोटरसाइकिल सवार दो लोग बह गए. जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.

Youth dies due to drowning in water
युवक की पानी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:25 AM IST

‌राजनांदगांव: ग्राम बरगाही में बने एनीकट को पार करते समय पानी का बहाव तेज होने के चलते मोटरसाइकिल सवार दो लोग बह गए. जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. बरगाही एनीकट को मोटरसाइकिल सवार रूवा तला निवासी चंदेश वर्मा, भगवानी वर्मा पार कर रहे थे. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. जिसके कारण मोटरसाइकिल सहित दोनों गिर पडे़. इस हादसे के बाद भगवती वर्मा तो तैरकर बाहर निकल गया लेकिन चंद्रेश वर्मा का पता नहीं चला. युवकों को पानी में गिरता देख आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए सामने आए और चंद्रेश वर्मा की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन वह नहीं मिला.

युवक की पानी में डूबने से मौत

सूरजपुर: बतरा बांध में डूबने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

सैनिक टीम ने निकाला शव

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस प्रशासन और नगर सेना को दी गई. नगर सेना ने मौके पर पहुंचकर चंद्रेश वर्मा की तलाश की. लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी और चंद्रेश वर्मा मौत हो गई थी. नगर सैनिक की टीम ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं डूबी हुई मोटरसाइकिल भी निकाली गई.

बीते दिनों इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर यहां बोर्ड लगाने की मांग की थी. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में कहा था कि इस एनीकट में अचानक ही जल स्तर बढ़ जाता है. जिससे हादसे का खतरा बना रहता है. बोर्ड लग जाने से लोग सचेत रहेंगे. ग्रामीणों की इस मांग पर बोर्ड लगने से पहले ही यह हादसा हो गया. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

‌राजनांदगांव: ग्राम बरगाही में बने एनीकट को पार करते समय पानी का बहाव तेज होने के चलते मोटरसाइकिल सवार दो लोग बह गए. जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. बरगाही एनीकट को मोटरसाइकिल सवार रूवा तला निवासी चंदेश वर्मा, भगवानी वर्मा पार कर रहे थे. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. जिसके कारण मोटरसाइकिल सहित दोनों गिर पडे़. इस हादसे के बाद भगवती वर्मा तो तैरकर बाहर निकल गया लेकिन चंद्रेश वर्मा का पता नहीं चला. युवकों को पानी में गिरता देख आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए सामने आए और चंद्रेश वर्मा की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन वह नहीं मिला.

युवक की पानी में डूबने से मौत

सूरजपुर: बतरा बांध में डूबने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

सैनिक टीम ने निकाला शव

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस प्रशासन और नगर सेना को दी गई. नगर सेना ने मौके पर पहुंचकर चंद्रेश वर्मा की तलाश की. लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी और चंद्रेश वर्मा मौत हो गई थी. नगर सैनिक की टीम ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं डूबी हुई मोटरसाइकिल भी निकाली गई.

बीते दिनों इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर यहां बोर्ड लगाने की मांग की थी. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में कहा था कि इस एनीकट में अचानक ही जल स्तर बढ़ जाता है. जिससे हादसे का खतरा बना रहता है. बोर्ड लग जाने से लोग सचेत रहेंगे. ग्रामीणों की इस मांग पर बोर्ड लगने से पहले ही यह हादसा हो गया. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.