राजनांदगांव : नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज अलग-अलग मतदान केंद्रों में सुबह से लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा. ऐसा ही एक नजारा तुलसीपुर मतदान केंद्र में देखने को मिला, जहां पैर से लाचार होने के बाद भी 82 साल के बुजुर्ग बलीराम राम पटेल मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 52 में मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान करने के बाद बलीराम पटेल का कहना है कि 'भारतीय संविधान ने उन्हें मतदान करने का अधिकार दिया है इसलिए उन्होंने मतदान किया है. घर से मतदान केंद्र तक वे अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचे.
बुजुर्ग ने पेश की मिसाल
उनका कहना है कि 'एक पैर एक दुर्घटना में फैक्चर हो गया था तब से उन्हें चलने में काफी तकलीफ होती है. लेकिन इसके बावजूद वे मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. बुजुर्ग बलीराम पटेल उन लोगों के लिए भी प्रेरणा हैं, जो मतदान करने के लिए सुविधाओं के बावजूद मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचते.