राजनांदगांव: डोंगरगांव ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर ग्राम मनेरी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए नायब तहसीलदार ने नदी से सात गाड़ियां जब्त की हैं. इन सभी गाड़ियों को डोंगरगांव थाने लाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मनेरी में पिछले कुछ दिनों से रेत का कारोबार किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात गाड़ियां जब्त की हैं. तहसीलदार लीलाधर कंवर ने बताया कि करीब दोपहर 3:30 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके से 5 ट्रैक्टर और 2 अन्य वाहन जब्त किए गए. इन गाड़ियों में रेत का कारोबार करने वालों के साथ ही सरपंच पति सहित गांव के अन्य लोगों की भी गाड़ियां शामिल थीं.
7 वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया
मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए तहसीलदार ने करीब 2 घंटे बाद पुलिस बल को बुलवाया और मामला शांत कराया. जब्त गाड़ियों को रात 8 बजे थाने लाया गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर प्रधानमंत्री आवास के तहत बन रहे घरों के उपयोग के लिए रेत लाया जा रहा था. इधर पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.