राजनांदगांव: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है, वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. गुरुवार देर रात जिले में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में दाखिल किए जाने की तैयारी में स्वास्थ विभाग लगा हुआ है.
पढ़ें- राहत भरी खबर: कोरोना के 25 मरीज हुए स्वस्थ्य, किए गए डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक 1,740 केस आ चुके हैं. इनमें 1,311 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 414 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है.
51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉक से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वार्डों से 35, छुईखदान से 8, छुरिया से 3, डोंगरगांव से 1, डोंगरगढ़ से 2, राजनांदगांव के ग्रामीण इलाके से 2 मरीज संक्रमित हुए हैं.
इन इलाकों में मिले संक्रमित मरीज
राजनांदगांव शहर से संक्रमित मरीजों की संख्या 35 है. इनमें लालबाग से 3, सृष्टि कॉलोनी से एक, कौरीनभांटा से 2, पुलिस लाइन से एक, बसंतपुर से 4, ममता नगर से 8, महामाई पारा से एक, जुनी हटरी से 2, विवेकानंद नगर से 1, 18 वीं बटालियन से एक, शांति नगर से एक, दीवानपारा से एक, तुलसीपुर से एक, ग्रीन सिटी से 2, नंदई कुआं चौक से 3, उदयाचल के पास एक, इंदिरानगर से एक, यूनाइटेड हॉस्पिटल से एक संक्रमित मरीज मिला है.
सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरह से खतरे की घंटी है. लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.