राजनांदगांव: खैरागढ़ ब्लॉक में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कोरोना से संक्रमित चार मरीज मिले हैं. सलोनी और सोनभट्ठा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 4 प्रवासियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रायपुर एम्स ने सोमवार सुबह सभी के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. सभी प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे.
पॉजिटिव पाए गए मरीज सलोनी क्वॉरेंटाइन सेंटर और सोनभट्ठा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. दोनों जगह से दो-दो पॉजिटिव कोरोना मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच पूरे एहतियात के साथ सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है.
ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा स्वास्थ्य विभाग
खैरागढ़ के पास वाले गांव में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रवासी मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहे हैं, ताकि संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके. जिले में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इसके कारण गांव के लोग सदमे में हैं.
पढ़ें : COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज
प्रशासन अलर्ट, दोनों गांव सील
खैरागढ़ ब्लॉक के सलोनी और सोनभट्ठा में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक टीम गांव पहुंचकर छानबीन कर रही है. वहीं लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है. इधर, प्रशासन ने दोनों गांव की सीमा को सील कर दिया है.
28 मरीज की रिपोर्ट अब निगेटिव
राजनांदगांव में कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की रिपोर्ट इलाज के बाद निगेटिव आई है. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है. इसी के साथ राजनांदगांव जिला प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जहां एक साथ 28 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.