डोंगरगांव/राजनांदगांव : स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक कर्मचारी,आयुष विभाग का एक कर्मचारी और एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की पुष्टि डोंगरगांव बीएमओ ने की है. वहीं अब संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाने की तैयारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार फ्रंट लाइन वर्कर के गाइडलाइन के अनुसार शनिवार को इनका सैंपल लिया गया था, जिसमें 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि सोमवार की सुबह ही डोंगरगांव के मटिया वार्ड से एक युवक भी करोना संक्रमित पाया गया था.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1650 के पार पहुंच गई है. वहीं प्रदेश में अभी 940 से ज्यादा एक्टिव केसेज हैं.