ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: राजनांदगांव के 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 6:28 PM IST

सोमवार को राजनांदगांव से राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें, राजनांदगांव के 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

28 corona positive patients recover
कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

राजनांदगांव: जिले के लोगों के लिए सोमवार को राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल जिले के 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इलाज के बाद सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद कोविड-19 अस्पताल से सभी को छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही राजनांदगांव स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को ठीक करने वाला पहला हॉस्पिटल बन गया है. जहां एक साथ 28 पॉजिटिव मरीजों को इलाज से ठीक किया गया है.

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अलग-अलग ब्लॉकों के क्वॉरेंटाइन सेंटर से पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा था. जहां तकरीबन 30 दिन के उपचार के बाद 28 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मरीजों की अखिरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि

CMHO मिथिलेश चौधरी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा था. CMHO ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम कोविड-19 अस्पताल में तैनात की गई है, जहां मरीजों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि 28 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का ठीक होना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.

राजनांदगांव में कोरोना के 46 मरीज

जिले के डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ और घुमका ब्लॉक से कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. सोमवार तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 थी. इस बीच जिले में 28 मरीजों के स्वस्थ होने से अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 18 रह गई है, जिनका इलाज अभी भी कोविड-19 हॉस्पिटल में जारी है.

शहर में तीन मरीज

अकेले राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन है. जानकारी के मुताबिक रामनगर, शंकरपुर और सिविल लाइन में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों ही इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है. वहीं यहां पर बाहर से आने वाले लोगों और स्थानीय रहवासियों को बाहर जाने की अनुमति रद्द कर दी है. इसके पहले भरका पारा इलाके में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया था.

पढ़ें: मार्केट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं, बढ़ा संक्रमण का खतरा

जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस बीच मरीजों के स्वस्थ होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस भी ली है.

राजनांदगांव: जिले के लोगों के लिए सोमवार को राहत देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल जिले के 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इलाज के बाद सभी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद कोविड-19 अस्पताल से सभी को छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही राजनांदगांव स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों को ठीक करने वाला पहला हॉस्पिटल बन गया है. जहां एक साथ 28 पॉजिटिव मरीजों को इलाज से ठीक किया गया है.

जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अलग-अलग ब्लॉकों के क्वॉरेंटाइन सेंटर से पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा था. जहां तकरीबन 30 दिन के उपचार के बाद 28 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मरीजों की अखिरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि

CMHO मिथिलेश चौधरी ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा था. CMHO ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम कोविड-19 अस्पताल में तैनात की गई है, जहां मरीजों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि 28 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का ठीक होना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.

राजनांदगांव में कोरोना के 46 मरीज

जिले के डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ और घुमका ब्लॉक से कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. सोमवार तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 थी. इस बीच जिले में 28 मरीजों के स्वस्थ होने से अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 18 रह गई है, जिनका इलाज अभी भी कोविड-19 हॉस्पिटल में जारी है.

शहर में तीन मरीज

अकेले राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन है. जानकारी के मुताबिक रामनगर, शंकरपुर और सिविल लाइन में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीनों ही इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है. वहीं यहां पर बाहर से आने वाले लोगों और स्थानीय रहवासियों को बाहर जाने की अनुमति रद्द कर दी है. इसके पहले भरका पारा इलाके में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया था.

पढ़ें: मार्केट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं, बढ़ा संक्रमण का खतरा

जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस बीच मरीजों के स्वस्थ होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस भी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.