ETV Bharat / state

राजनांदगांव: खैरागढ़ में 1202 लोगों में से 24 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में 'एक युद्ध कोरोना के विरुद्ध' अभियान में 1200 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें 24 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले.

Corona test Camp in Khairagarh
खैरागढ़ में कोरोना जांच शिविर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:51 AM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ में एक 'युद्ध कोरोना के विरुद्ध अभियान' के तहत शहर के 20 वार्ड में लगे 18 जांच शिविर में जांच का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. कोरोना के डर के चलते लोग जांच कराने सामने नहीं आए. यही वजह है कि 2 हजार लोगों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य लेकर लगाए गए शिविर में 1202 जांच ही हो पाई. इनमें 24 लोग संक्रमित पाए गए.

संक्रमितों में वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष, उसके पति और बेटा शामिल है. खास बात यह है कि वार्डों में संक्रमितों की संख्या चार से अधिक नहीं हुई है. पिपरिया वार्ड क्रमांक दो और वार्ड आठ-नौ में लगे शिविर में चार-चार मरीज ही सामने आए हैं, जबकि वार्ड नंबर एक पिपरिया, वार्ड पांच ठाकुरपारा, वार्ड 11 धरमपुरा, वार्ड 12 अमलीपारा और वार्ड 13 धनेली में एक भी कोरोना के केस नहीं मिले. इन वार्डों में कुल 271 लोगों की जांच की गई, जिसमें एक भी नए संक्रमितों की पहचान नहीं हुई.

Corona test Camp in Khairagarh
खैरागढ़ में कोरोना जांच शिविर

दाऊचौरा में सबसे ज्यादा जांच

शिविरों में कोरोना जांच कराने को लेकर दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 16 और 17 के लोग सबसे आगे रहे. यहां के 189 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें दो लोग बस कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि दूसरे नंबर पर लालपुर वार्ड क्रमांक 10 है. यहां कुल 112 लोगों की जांच की गई है. इनमें मात्र एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. इसी तरह धनेली में 99 लोगों ने जांच कराई, जिसमें अच्छी बात ये रही कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला.

जांच शिविर का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

कोरोना जांच के लिए शहर के वार्डों में 18 शिविर का सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने निरीक्षण किया. साथ ही जांच शिविर में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इस दौरान सीएमएचओ ने दाऊचौरा, अमलीडीह सहित अन्य जगहों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन के साथ अस्पताल में चर्चा कर कोविड सेंटर सहित अन्य चीजों की जानकारी ली.

राजनांदगांव: खैरागढ़ में एक 'युद्ध कोरोना के विरुद्ध अभियान' के तहत शहर के 20 वार्ड में लगे 18 जांच शिविर में जांच का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. कोरोना के डर के चलते लोग जांच कराने सामने नहीं आए. यही वजह है कि 2 हजार लोगों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य लेकर लगाए गए शिविर में 1202 जांच ही हो पाई. इनमें 24 लोग संक्रमित पाए गए.

संक्रमितों में वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष, उसके पति और बेटा शामिल है. खास बात यह है कि वार्डों में संक्रमितों की संख्या चार से अधिक नहीं हुई है. पिपरिया वार्ड क्रमांक दो और वार्ड आठ-नौ में लगे शिविर में चार-चार मरीज ही सामने आए हैं, जबकि वार्ड नंबर एक पिपरिया, वार्ड पांच ठाकुरपारा, वार्ड 11 धरमपुरा, वार्ड 12 अमलीपारा और वार्ड 13 धनेली में एक भी कोरोना के केस नहीं मिले. इन वार्डों में कुल 271 लोगों की जांच की गई, जिसमें एक भी नए संक्रमितों की पहचान नहीं हुई.

Corona test Camp in Khairagarh
खैरागढ़ में कोरोना जांच शिविर

दाऊचौरा में सबसे ज्यादा जांच

शिविरों में कोरोना जांच कराने को लेकर दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 16 और 17 के लोग सबसे आगे रहे. यहां के 189 लोगों ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें दो लोग बस कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि दूसरे नंबर पर लालपुर वार्ड क्रमांक 10 है. यहां कुल 112 लोगों की जांच की गई है. इनमें मात्र एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. इसी तरह धनेली में 99 लोगों ने जांच कराई, जिसमें अच्छी बात ये रही कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला.

जांच शिविर का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

कोरोना जांच के लिए शहर के वार्डों में 18 शिविर का सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने निरीक्षण किया. साथ ही जांच शिविर में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इस दौरान सीएमएचओ ने दाऊचौरा, अमलीडीह सहित अन्य जगहों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. सीएमएचओ डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन के साथ अस्पताल में चर्चा कर कोविड सेंटर सहित अन्य चीजों की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.