राजनांदगांव: आईपीएल मैचों में दांव लगा रहे सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. लालबाग पुलिस ने शहर के चिखली और तुलसीपुर के दो युवकों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से कुल 50 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं. वहीं 8 लाख रुपए की सट्टा-पट्टी भी पुलिस ने बरामद की है. लालबाग थाना प्रभारी और प्रशिक्षु मयंक रणसिंह और चिखली पुलिस चौकी प्रभारी उनि चेतन चंद्राकर ने ये कार्रवाई की है. चिखली निवासी राकेश देवांगन और तुलसीपुर के राजेश अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार डीएसपी मयंक रणसिंह को 6 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि शहर के कई जगहों में आईपीएल क्रिकेट मैच में दांव लगाए जा रहे हैं. सट्टा खिलाकर मोटी कमाई की जा रही है. पुलिस को इसके पहले भी कई बार आईपीएल में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ जानकारी मिल रही थी. इस बीच पुलिस ने गुरुवार को तगड़ी कार्रवाई की है.
पढ़ें-बिलासपुर: IPL में खिला रहे थे सट्टा, 15 लाख रुपये की सट्टा पट्टी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
8 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी जब्त
सुंदरा गांव में आईपीएल पर सट्टा खेला रहे चिखली निवासी राकेश देवांगन और तुलसीपुर निवासी राजेश अग्निहोत्री रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 लाख की सट्टा-पट्टी और नकद 53 हजार एक सौ रुपए, 10 नग मोबाईल, एक लैपटॉप और 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई है. चिखली चौकी में अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले में डीएसपी मयंक सिंह का कहना है कि आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई जारी रखेगी.