खैरागढ़/राजनांदगांव : कोरोना संक्रमण से अब तक अछूता रहे खैरागढ़ में सोमवार देर रात दो पॉजीटिव मरीज मिले हैं. इसमें से एक महिला मरीज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं. वहीं दूसरा पॉजिटिव मरीज ईतवारी बाजार के एक होटल का संचालक है.
दोनों का सैंपल पाॅजीटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. मरीजों को पूरे एहतियात के साथ कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव लया गया है. वहीं दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बता दें कि खैरागढ़ सिविल अस्पताल की लैब टेक्नीशियन महिला ब्लाॅक के मदनपुर में संक्रमित पाए गई है. स्वास्थ्य विभाग परिवार का सैंपल लेने गांव पहुंचा है. इधर शहर के इतवारी बाजार के होटल संचालक के संक्रमित आने से आसपास के इलाके में डर का माहौल है. बताया जा रहा है कि होटल संचालक के टेस्ट भीड़-भाड़ वाले इलाके में होने की वजह से लिया गया है.
पढ़ें : पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'
अब चार एक्टिव केस
खैरागढ़ ब्लॉक के 4 गांवों से ही 9 कोरोना मरीजों में से 7 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. साथ ही अपने-अपने घर भी लौट चुके हैं. फिलहाल सलिहा की सास-बहू, मदनपुर के चाचा-भतीजी और अब खैरागढ़ के दो संक्रमितों का इलाज चल रहा है. ब्लॉक में अब एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अब स्वास्थ्य अमला संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क सहित ट्रैवल हिस्ट्री खंगालनें में जुट गया है.
जांच का दायरा बढ़ाएगा विभाग
शहर में कोराेना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच का दायरा बढ़ा सकता है. अधिकारी और कर्मचारियों की सैंपलिंग लेने की बात कही जा रही है. वहीं सरकारी कार्यालयों से भी सैंपल लिए जाएंगे. खैरागढ़ बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन का कहना है कि शहर में रैंडम सैंपल लिए जा रहे है. इसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.