राजनांदगांव: खैरागढ़ अंचल में लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. लॉकडाउन के कारण लोगों के घरों में रहने से कोरोना की चेन टूटने लगी है. बीते सप्ताहभर से खैरागढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से 250 बीच थी, जो रविवार को 65 पर आ गई है. दूसरी लहर में 1879 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं.
कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा पाए गए कोरोना पॉजिटिव
4 हजार के पार संक्रमितों की संख्या
खैरागढ़ स्वास्थ्य विभाग (Khairagarh Health Department) के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी (बीपीएम) सतंजय ठाकुर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में अबतक 1879 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. बीते एक साल में खैरागढ़ में कोरोना जांच के बाद आजतक कुल 4090 लोग संक्रमित हुए. इसमें 1624 अकेले खैरागढ़ शहर के और 2466 लोग खैरागढ़ के अलग-अलग गांवों से पॉजिटिव मिले हैं. वर्तमान में कुल 2211 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें 59 मरीज कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. 51 मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव और एकलव्य संस्थान राजनांदगांव, 55 अन्य संस्थान में इलाज करवा रहे हैं. शेष 2012 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.
महासमुंद में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण हो रहा प्रभावित
जिले में अबतक 94 लोगों की मौत
बीते एक साल में कुल 94 कोरोना संक्रमिकतों की मौत हो चुकी है. इस बीच खैरागढ़ के कोविड केयर में कुल 783 लोग इलाज के लिए भर्ती हुए हैं. इनमें 669 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं.