ETV Bharat / state

खैरागढ़ में 9 जवान समेत 15 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान

खैरागढ़ में शनिवार को कुल 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं. नगर के ITBP के बेस कैंप के 9 जवान पॉजिटिव हैं.

15 new corona positive including 9 jawans in Khairagarh
खैरागढ़ में 9 जवान पॉजिटिव
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:16 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: शनिवार को आरटीपीसीआर और ट्रू नॉट में एक और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कुल मिलाकर नगर में 15 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें शहर से एक मरीज और ग्रामीण एरिया से 14 मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव: खैरागढ़ में तीन माह के मुकाबले सितंबर में बढ़े पांच गुना मरीज, एक मौत

कोरोना संक्रमण महुआढार स्थित आईटीबीपी के बेस कैंप में पहुंच गया है. कैंप से कुल 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को कैंप का एक जवान संक्रमित पाया गया था. इसके बाद अन्य जवानों की जांच हुई, जिसमें 9 पॉजीटिव मिले हैं सभी मरीजों को कोविड-19 सेंटर खैरागढ़ लाया गया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.

यहां भी मिले मरीज

ग्रामीण इलाके की बात करें, तो फत्तेपुर में 17 साल की युवती, मुतेड़ा में 26 साल की महिला, सिंगारपुर में 29 साल की महिला, मुढ़ीपार में 42 साल के अधेड़, बुंदेली खुर्द घुमका में 42 साल के पुरूष सहित शहर के वार्ड क्रमांक 4 में 54 साल का अधेड़ संक्रमण का शिकार हुआ है.

अब 91 एक्टिव मरीज

अब तक मिले 333 मरीज में से शहर से 148 और ग्रामीण क्षेत्रों के 185 मरीज शामिल हैं. खैरागढ़ में कोविड सेंटर बनाने से बड़ा फायदा हुआ है, यहां बेहतर व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से मरीजों का बेहतर इलाज हो सका है. अब तक मिले 333 मरीजों में 242 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. जबकि कुल 91 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. इसमें कोविड केयर सेंटर में 31, होम आइसोलेशन में 26, मेडिकल कॉलेज में 2 सहित अन्य जगह से रेफर किए गए 7 और दूसरी ब्लॉक के 10 मरीज शामिल हैं.

खैरागढ़/राजनांदगांव: शनिवार को आरटीपीसीआर और ट्रू नॉट में एक और एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कुल मिलाकर नगर में 15 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें शहर से एक मरीज और ग्रामीण एरिया से 14 मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव: खैरागढ़ में तीन माह के मुकाबले सितंबर में बढ़े पांच गुना मरीज, एक मौत

कोरोना संक्रमण महुआढार स्थित आईटीबीपी के बेस कैंप में पहुंच गया है. कैंप से कुल 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को कैंप का एक जवान संक्रमित पाया गया था. इसके बाद अन्य जवानों की जांच हुई, जिसमें 9 पॉजीटिव मिले हैं सभी मरीजों को कोविड-19 सेंटर खैरागढ़ लाया गया है. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.

यहां भी मिले मरीज

ग्रामीण इलाके की बात करें, तो फत्तेपुर में 17 साल की युवती, मुतेड़ा में 26 साल की महिला, सिंगारपुर में 29 साल की महिला, मुढ़ीपार में 42 साल के अधेड़, बुंदेली खुर्द घुमका में 42 साल के पुरूष सहित शहर के वार्ड क्रमांक 4 में 54 साल का अधेड़ संक्रमण का शिकार हुआ है.

अब 91 एक्टिव मरीज

अब तक मिले 333 मरीज में से शहर से 148 और ग्रामीण क्षेत्रों के 185 मरीज शामिल हैं. खैरागढ़ में कोविड सेंटर बनाने से बड़ा फायदा हुआ है, यहां बेहतर व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से मरीजों का बेहतर इलाज हो सका है. अब तक मिले 333 मरीजों में 242 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. जबकि कुल 91 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. इसमें कोविड केयर सेंटर में 31, होम आइसोलेशन में 26, मेडिकल कॉलेज में 2 सहित अन्य जगह से रेफर किए गए 7 और दूसरी ब्लॉक के 10 मरीज शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.