ETV Bharat / state

राजनांदगांव: खैरागढ़ में अबतक तक नहीं थमा कोरोना का कहर

खैरागढ़ में शनिवार को 10 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इससे पहले 1408 लोग संक्रमित हो चुके हैं. शहरी इलाके से 707 और ग्रामीण इलाके से 700 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग काबू पाने में जुटा हुआ है.

1408-people-have-been-infected-with-corona-virus-so-far-in-khairagarh-of-rajnadgaon
खैरागढ़ में अब तक तक नहीं थमा कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:39 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बावजूद इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सप्ताह भर में 10 से 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. शनिवार शाम को फिर 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. कोरोना मरीजों ने विभाग के लिए दोबारा चिंता की लकीर खींच दी है.

पढ़ें: 'बस्तर की चापड़ा चटनी ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाया'

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहरी इलाके से 8 और ग्रामीण इलाके से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों में 6 महीने का बच्चा भी शामिल है. बीते शुक्रवार 3, गुरुवार 1, बुधवार 3, मंगलवार 1 और सोमवार को 6 नए मरीज मिले. पांच दिन में 10 मरीजों की पहचान हुई. इससे स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

18 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जांच के लिए जुट गया था. खैरागढ़ में RTPCR, एंटीजन और ट्रू नॉट को मिलाकर 18 हजार 189 सैंपल लिए गए थे. RTPCR टेस्ट में 506 पॉजिटिव मिले. 4 हजार 725 की रिपोर्ट निगेटिव रही. एंटीजन में 778 पॉजिटिव और 10 हजार 879 निगेटिव मरीज मिले. ट्रू नॉट से 797 सेंपल में 60 पॉजिटिव मिले थे.

पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तैयारी: सीएम भूपेश

अबतक 1408 लोग संक्रमित

मार्च से अब तक 1408 लोग संक्रमित हो चुके हैं. शहरी इलाके से 707 और ग्रामीण इलाके से 700 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. 1362 रिकवर हो गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 46 है. 12 पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने अस्थायी कोविड-19 सेंटर में भर्ती हैं. 19 मरीज होम आइसोलेशन हैं. 9 मरीज मेडिकल कॉलेज और अन्य दूसरे अस्पताल में इलाजरत हैं.

होम आइसोलेशन में 581 लोग जीत चुके जंग

सितंबर महीने में कोरोना भयावह हो गया था. मरीजों की संख्या बेकाबू हो गई थी. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थायी कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया था. बिना लक्षण वाले मरीजों की देखभाल सहित इलाज किया जाता था. 591 मरीजों में 533 ठीक होकर घर जा चुके हैं. होम आइसोलेशन में 581 लोग जंग जीत चुके हैं.

कोरोना जांच को लेकर विभाग ने दायरा बढ़ा दिया

सिविल अस्पताल के डॉ पीएस परिहार ने बताया कि कोरोना जांच को लेकर विभाग ने दायरा बढ़ा दिया है. लक्षण होने पर जांच जरूरी है. ताकि संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. फिलहाल मास्क का उपयोग और दिशा निर्देशों का पालन बचाव है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बावजूद इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सप्ताह भर में 10 से 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. शनिवार शाम को फिर 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. कोरोना मरीजों ने विभाग के लिए दोबारा चिंता की लकीर खींच दी है.

पढ़ें: 'बस्तर की चापड़ा चटनी ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाया'

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहरी इलाके से 8 और ग्रामीण इलाके से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों में 6 महीने का बच्चा भी शामिल है. बीते शुक्रवार 3, गुरुवार 1, बुधवार 3, मंगलवार 1 और सोमवार को 6 नए मरीज मिले. पांच दिन में 10 मरीजों की पहचान हुई. इससे स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

18 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जांच के लिए जुट गया था. खैरागढ़ में RTPCR, एंटीजन और ट्रू नॉट को मिलाकर 18 हजार 189 सैंपल लिए गए थे. RTPCR टेस्ट में 506 पॉजिटिव मिले. 4 हजार 725 की रिपोर्ट निगेटिव रही. एंटीजन में 778 पॉजिटिव और 10 हजार 879 निगेटिव मरीज मिले. ट्रू नॉट से 797 सेंपल में 60 पॉजिटिव मिले थे.

पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तैयारी: सीएम भूपेश

अबतक 1408 लोग संक्रमित

मार्च से अब तक 1408 लोग संक्रमित हो चुके हैं. शहरी इलाके से 707 और ग्रामीण इलाके से 700 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अबतक 15 लोगों की मौत हुई है. 1362 रिकवर हो गए हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 46 है. 12 पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने अस्थायी कोविड-19 सेंटर में भर्ती हैं. 19 मरीज होम आइसोलेशन हैं. 9 मरीज मेडिकल कॉलेज और अन्य दूसरे अस्पताल में इलाजरत हैं.

होम आइसोलेशन में 581 लोग जीत चुके जंग

सितंबर महीने में कोरोना भयावह हो गया था. मरीजों की संख्या बेकाबू हो गई थी. इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्थायी कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया था. बिना लक्षण वाले मरीजों की देखभाल सहित इलाज किया जाता था. 591 मरीजों में 533 ठीक होकर घर जा चुके हैं. होम आइसोलेशन में 581 लोग जंग जीत चुके हैं.

कोरोना जांच को लेकर विभाग ने दायरा बढ़ा दिया

सिविल अस्पताल के डॉ पीएस परिहार ने बताया कि कोरोना जांच को लेकर विभाग ने दायरा बढ़ा दिया है. लक्षण होने पर जांच जरूरी है. ताकि संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके. फिलहाल मास्क का उपयोग और दिशा निर्देशों का पालन बचाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.