ETV Bharat / state

डरा रहे हैं बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े, बस्तर संभाग में कांकेर की स्थिति चिंताजनक

रायपुर और दुर्ग के बाद अब बिलासपुर संभाग कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले को छोड़ दिया जाए तो बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में हर रोज एक हजार के करीब नए संक्रमित मिल रहे हैं. इन्हीं चारों जिलों में हर रोज मृतकों का आंकड़ा दहाई में जा रहा है. बस्तर संभाग में कांकेर जिला चिंता का विषय है. देखें ये रिपोर्ट.

corona update in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
author img

By

Published : May 5, 2021, 2:30 PM IST

Updated : May 5, 2021, 2:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हाहाकार मचा दिया. पिछले एक महीने से सबसे ज्यादा कराह रायपुर और दुर्ग जिले के हिस्से में आई. रायपुर संभाग में राजधानी के साथ-साथ गरियाबंद जिला बहुत संक्रमित रहा. दुर्ग संभाग में भी दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में ज्यादा संक्रमण देखने को मिला. मई में इन दोनों संभागों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन बिलासपुर ने चिंता बढ़ा दी है. अब बिलासपुर संभाग में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों को छोड़ दिया जाए तो बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मिल रहे हैं. इन्हीं चारों जिलों में हर रोज मृतकों का आंकड़ा दहाई में जा रहा है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कोर्स, इन सब्जेक्ट्स से 12th पास होना जरूरी

बस्तर संभाग में भी मरीजों की संख्या पिछले एक हफ्ते में बढ़ी है. इस संभाग के सात जिलों में सबसे ज्यादा नए मरीज कांकेर जिले में हर रोज मिल रहे हैं. यहां हर दिन 500 के करीब नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. कोंडागांव दूसरे नंबर पर तो बस्तर जिला तीसरे संभाग में तीसरे नंबर पर है. एक नजर आंकड़ों पर डाल लेते हैं. बीजापुर और दंतेवाड़ा में मौतें रजिस्टर नहीं हो रही हैं, ये सुकून की बात है. सरगुजा संभाग के पांचों जिलों में हर रोज 300-500 नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

रायपुर संभाग के आंकड़े-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
रायपुर 1464 411011 321102 631008 39
धमतरी 529 16202 10450 13580 14
महासमुंद 504 04505 04702 05554 04
गरियाबंद456 05364 00303 04298 05
बलौदाबाजार 801 07596 03747 04733 08

दुर्ग संभाग का डाटा-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
दुर्ग 1029 16 794 03931 33 899 23
बालोद 447 06 297 05 442 11 454 02
बेमेतरा 305 01 139 07 303 04 260 06
कवर्धा 471 07 198 06 435 06 463 02
राजनांदगांव 679 10 527 07 583 11 626 09

बिलासपुर संभाग के आंकड़े-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
बिलासपुर 1209 47 1086 221014 15 1223 28
कोरबा 1228 16 900 13 1223 15 1206 11
रायगढ़ 1075 14 825 16 1182 20 1220 07
जांजगीर-चांपा 1061 13 955 04 1251 19 1283 17
मुंगेली584 02479 02622 11615 05
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 368 02 268 05 313 6 299 02

सरगुजा संभाग का डाटा-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
सरगुजा 507 02 479 02 509 03 697 05
सूरजपुर 450 05 295 00 516 09 522 03
जशपुर 528 05 512 02 609 05 633 03
बलरामपुर 331 04 226 01 369 00 451 03
कोरिया 606 03 359 00 579 03 511 04

बस्तर संभाग के आंकड़े-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
बस्तर 177 00 89 00 172 00 195 02
कोंडागांव 302 00 207 04 221 00 302 04
सुकमा 37 00 27 00 26 00 45 00
नरायाणपुर 35 00 14 00 32 00 38 00
कांकेर537 03373 06520 07551 03
दंतेवाड़ा68 0066 0071 0076 00
बीजापुर 30 00 30 00 44 00 41 01

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हाहाकार मचा दिया. पिछले एक महीने से सबसे ज्यादा कराह रायपुर और दुर्ग जिले के हिस्से में आई. रायपुर संभाग में राजधानी के साथ-साथ गरियाबंद जिला बहुत संक्रमित रहा. दुर्ग संभाग में भी दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में ज्यादा संक्रमण देखने को मिला. मई में इन दोनों संभागों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन बिलासपुर ने चिंता बढ़ा दी है. अब बिलासपुर संभाग में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों को छोड़ दिया जाए तो बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मिल रहे हैं. इन्हीं चारों जिलों में हर रोज मृतकों का आंकड़ा दहाई में जा रहा है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कोर्स, इन सब्जेक्ट्स से 12th पास होना जरूरी

बस्तर संभाग में भी मरीजों की संख्या पिछले एक हफ्ते में बढ़ी है. इस संभाग के सात जिलों में सबसे ज्यादा नए मरीज कांकेर जिले में हर रोज मिल रहे हैं. यहां हर दिन 500 के करीब नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. कोंडागांव दूसरे नंबर पर तो बस्तर जिला तीसरे संभाग में तीसरे नंबर पर है. एक नजर आंकड़ों पर डाल लेते हैं. बीजापुर और दंतेवाड़ा में मौतें रजिस्टर नहीं हो रही हैं, ये सुकून की बात है. सरगुजा संभाग के पांचों जिलों में हर रोज 300-500 नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

रायपुर संभाग के आंकड़े-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
रायपुर 1464 411011 321102 631008 39
धमतरी 529 16202 10450 13580 14
महासमुंद 504 04505 04702 05554 04
गरियाबंद456 05364 00303 04298 05
बलौदाबाजार 801 07596 03747 04733 08

दुर्ग संभाग का डाटा-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
दुर्ग 1029 16 794 03931 33 899 23
बालोद 447 06 297 05 442 11 454 02
बेमेतरा 305 01 139 07 303 04 260 06
कवर्धा 471 07 198 06 435 06 463 02
राजनांदगांव 679 10 527 07 583 11 626 09

बिलासपुर संभाग के आंकड़े-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
बिलासपुर 1209 47 1086 221014 15 1223 28
कोरबा 1228 16 900 13 1223 15 1206 11
रायगढ़ 1075 14 825 16 1182 20 1220 07
जांजगीर-चांपा 1061 13 955 04 1251 19 1283 17
मुंगेली584 02479 02622 11615 05
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 368 02 268 05 313 6 299 02

सरगुजा संभाग का डाटा-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
सरगुजा 507 02 479 02 509 03 697 05
सूरजपुर 450 05 295 00 516 09 522 03
जशपुर 528 05 512 02 609 05 633 03
बलरामपुर 331 04 226 01 369 00 451 03
कोरिया 606 03 359 00 579 03 511 04

बस्तर संभाग के आंकड़े-

जिला 01 मई 02 मई 03 मई 04 मई
नए मरीज मौत
नए मरीज मौतनए मरीज मौतनए मरीज मौत
बस्तर 177 00 89 00 172 00 195 02
कोंडागांव 302 00 207 04 221 00 302 04
सुकमा 37 00 27 00 26 00 45 00
नरायाणपुर 35 00 14 00 32 00 38 00
कांकेर537 03373 06520 07551 03
दंतेवाड़ा68 0066 0071 0076 00
बीजापुर 30 00 30 00 44 00 41 01
Last Updated : May 5, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.