रायपुर: राजधानी में 12 जनवरी से युवा महोत्सव आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल होंगी. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.
प्रदेश के खेल मंत्री उमेश पटेल ने शनिवार को जानकारी दी है कि इस बार कार्यक्रम में 18 नहीं बल्कि 37 विधाओं में कार्यक्रम रखे गए हैं. साथ ही 821 विविध कार्यक्रम पूरे आयोजन में किए जाएंगे.
पढ़ें: मंत्रियों के साथ फिल्म 'छपाक' देखने पहुंचे सीएम बघेल
7553 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 112 पुरुष और 25 महिलाएं निर्णायक रूप में शिरकत करेंगे. उमेश ने कहा कि यह कार्यक्रम के बाद चयन किया जाएगा कि इनमें से कौन से युवा नेशनल स्तर पर जाएंगे. सभी कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर तैयार किए गए हैं.