रायपुर: खारून नदी के उपर बने पुल पर गुरुवार की रात में तीन दोस्त आपस में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान एक युवक का पैर फिसला और बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे खारुन नदी में गिर गया. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.
थाना अमलेश्वर, दुर्ग और पुरानी बस्ती रायपुर की पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस लाइन में रहने वाले युवक लक्की खलगो अपने दो दोस्तों के साथ खुड़मुड़ा घाट पर बने खारुन नदी के पुल पर बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान युवक का बैलेंस बिगड़ा और वो सीधे पुल से नीचे खारुन नदी में गिर गया.
युवक की तलाश जारी
युवक के गिरते ही उनके दो दोस्त उनके परिजनों को बताने वापस चले गए. पुलिस ने सूचना मिलते ही रात से ही खोजबीन शुरू कर दी. शुक्रवार सुबह फिर से पुलिस ने तलाशी तेज कर दी. गोताखोरों की मदद से अभी भी तलाशी जारी है. अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है.