रायपुर : भारतीय किसान संघ ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को कृषि से जोड़ने के लिए युवा किसान सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में आए हुए उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के विशेषज्ञों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम के दौरान गुणवत्तायुक्त अनाज कैसे उगाएं, जैविक खेती के साथ-साथ पशुपालन की जानकारी दी गई. गौ-पालन, बकरी पालन और कड़कनाथ मुर्गे से सबंधित जानकारी भी दी गई. विशेषज्ञों ने एक हजार स्क्वेयर फीट में मछली पालन की तरकीब बताई.
पढ़ें :किसानों की समस्याओं और समाधान पर किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र से खास बातचीत
सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कहा, 'युवा सहकारिता के साथ समूह बनाकर खुद उद्योग शुरू कर सकते हैं'. सम्मेलन में संघ के राष्ट्रीय मंत्री मोहनीमोहन मिश्र और क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रदेश से आए युवा किसान शामिल हुए.