ETV Bharat / state

युवक कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम को भेजी चाय की केटली, याद दिलाया ट्वीट - Subodh Haritwal

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित निवास पर केटली भेजी है. ई-कॉमर्स के जरिए केतली भेजी गई है.

youth-congress-spokesperson-subodh-haritwal-sent-tea-kettle-to-pm-modi
युवक कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम को भेजी चाय की केटली
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:01 PM IST

रायपुर: कोरोना को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चाय की केतली भेजी है. उन्होंने चाय की केतली ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए पीएम के दिल्ली स्थित आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग के पते पर बुक किया है.

युवक कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम को भेजी चाय की केटली

पीएम मोदी को याद दिलाया 7 साल पुराना बयान

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2014 में आज के दिन 29 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, मोदी मायने नहीं रखता, मैं कभी भी वापस जाकर चाय की दुकान खोल सकता हूं, पर यह देश परेशान नहीं होना चाहिए'

'तकलीफों से जूझ रहे हैं लोग'

सुबोध हरितवाल ने बताया कि पीएम मोदी को इस बयान को याद दिलाने के लिए उन्होंने एक चाय की केतली भेजी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देशवासी बहुत परेशान हैं. एक-एक व्यक्ति कोरोना होने वाली तकलीफों से जूझ रहा है. ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, वैक्सीन की सप्लाई में देरी हो रही है. रेमडेसिविर समेत जीवन रक्षक दवाइयों की कमी है. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी को चाय की दुकान खोल लेनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री चाय की दुकान खोलते हैं तो वे आजीवन खर्च उठाएंगे.

हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश

पीएम आवास के पते पर भेजी केतली

सुबोध ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए यह केतली प्रधानमंत्री के आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, रेस कोर्स नई दिल्ली के पते पर भेजी है. 4 मई तक पहुंचना है. स्टील की इस केतली में 14 कप चाय बन सकती है.

कैश ऑन डिलीवरी में भेजी चाय की केतली

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम मोदी के आवास के पते पर चाय की केतली ई-कॉमर्स के जरिए बुक किया है. हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई पेमेंट नहीं किया है. सुबोध ने बताया कि केतली के लिए 599 रुपए का भुगतान पीएम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस केतली के लिए 599 रुपए, पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें दिए जाने वाले 15 लाख रुपए में से काट लेंगे.

सीएम ने पीएम को भेजा था आईना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री को आईना भेजकर इस तरह का विरोध दर्ज कराया था. उस समय उनकी काफी चर्चा हुई बाद में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईना भेजकर इसका जवाब दिया. उसके बाद ई-कॉमर्स कंपनियों ऐसे हम लोग का नया हथियार बन गई है.

रायपुर: कोरोना को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक चाय की केतली भेजी है. उन्होंने चाय की केतली ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए पीएम के दिल्ली स्थित आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग के पते पर बुक किया है.

युवक कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम को भेजी चाय की केटली

पीएम मोदी को याद दिलाया 7 साल पुराना बयान

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए साल 2014 में आज के दिन 29 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, मोदी मायने नहीं रखता, मैं कभी भी वापस जाकर चाय की दुकान खोल सकता हूं, पर यह देश परेशान नहीं होना चाहिए'

'तकलीफों से जूझ रहे हैं लोग'

सुबोध हरितवाल ने बताया कि पीएम मोदी को इस बयान को याद दिलाने के लिए उन्होंने एक चाय की केतली भेजी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देशवासी बहुत परेशान हैं. एक-एक व्यक्ति कोरोना होने वाली तकलीफों से जूझ रहा है. ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, वैक्सीन की सप्लाई में देरी हो रही है. रेमडेसिविर समेत जीवन रक्षक दवाइयों की कमी है. उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी को चाय की दुकान खोल लेनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री चाय की दुकान खोलते हैं तो वे आजीवन खर्च उठाएंगे.

हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश

पीएम आवास के पते पर भेजी केतली

सुबोध ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए यह केतली प्रधानमंत्री के आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, रेस कोर्स नई दिल्ली के पते पर भेजी है. 4 मई तक पहुंचना है. स्टील की इस केतली में 14 कप चाय बन सकती है.

कैश ऑन डिलीवरी में भेजी चाय की केतली

युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पीएम मोदी के आवास के पते पर चाय की केतली ई-कॉमर्स के जरिए बुक किया है. हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई पेमेंट नहीं किया है. सुबोध ने बताया कि केतली के लिए 599 रुपए का भुगतान पीएम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस केतली के लिए 599 रुपए, पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें दिए जाने वाले 15 लाख रुपए में से काट लेंगे.

सीएम ने पीएम को भेजा था आईना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री को आईना भेजकर इस तरह का विरोध दर्ज कराया था. उस समय उनकी काफी चर्चा हुई बाद में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आईना भेजकर इसका जवाब दिया. उसके बाद ई-कॉमर्स कंपनियों ऐसे हम लोग का नया हथियार बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.