ETV Bharat / state

'सांसद सुनील सोनी नींद से जागो', रायपुर में यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल - सांसद सुनील सोनी

रायपुर रेलवे स्टेशन पिछले एक हफ्ते से मेंटेनेंस के नाम पर बंद है. यात्री स्टेशन पहंचते हैं तो पता चलता है कि ट्रेन यहां मिलेगी ही नहीं. यात्रियों की इसी समस्या को लेकर यूथ कांग्रेस ने सांसद सुनील सोनी के कार्यालय का घेराव किया.

youth congress protest outside sunil soni office
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:09 PM IST

युवा कांग्रेस ने किया सांसद कार्यालय का घेराव

रायपुर: रेलवे स्टेशन के बंद होने की वजह से यात्रियों को हो रही समस्या को लेकर कांग्रेस केंद सरकार पर हमलावर है. मेंटेनेंस और आधुनिकीकरण के काम की वजह से रायपुर की जगह उरकुरा और सरोना जैसे स्टेशनों पर ट्रेनें रुक रही हैं. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को युवक कांग्रेस ने सांसद सुनील सोनी के कार्यालय का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसयों ने पंचशील नगर स्थित सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी ढोल नगाड़े के साथ सुनील सोनी बाहर आओ के नारे लगाते रहे.

युवक कांग्रेस ने लगाया ये आरोप: युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि "पिछले 4 सालों में सांसद ने स्थानीय मुद्दों को लेकर कभी भी केंद्र में बात नहीं रखी. आज रेलवे को लेकर हो रही परेशानियों पर भी चर्चा नहीं कर रहे हैं. यदि सांसद सुनील सोनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."

जनता को हो रही समस्याएं: यूथ कांग्रेस का आरोप है कि लगातार 1 साल से पूरे छत्तीसगढ़ में रेलवे की हालत खस्ता हो चुकी है. लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रायपुर रेलवे स्टेशन मेंटेनेंस और आधुनिकरण के नाम पर पूरी तरह से बंद है. जो ट्रेनें चल भी रही हैं, उसे लोगों को बिलासपुर के उसलापुर से पकड़ना पड़ रहा है या रायपुर के पास उरला से लोगों को ट्रेन पकड़नी पड़ रही है. जिस वजह से रायपुर की जनता परेशान हो गई है. इस भीषण गर्मी में औरतें, बच्चे और बूढ़े सभी परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Railway Mega block : नहीं रुकेगी रायपुर में एक भी यात्री ट्रेन, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी बाहर आओ के नारे भी लगाए. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह मांग भी रखी कि सांसद उनके साथ रेलवे स्टेशन चलें और यात्रियों की स्थिति देखें. सांसद यह भी देखें कि किस तरह आम जनता ट्रेन रद्द होने से इस भीषण गर्मी में परेशान हो रही है.

युवा कांग्रेस ने किया सांसद कार्यालय का घेराव

रायपुर: रेलवे स्टेशन के बंद होने की वजह से यात्रियों को हो रही समस्या को लेकर कांग्रेस केंद सरकार पर हमलावर है. मेंटेनेंस और आधुनिकीकरण के काम की वजह से रायपुर की जगह उरकुरा और सरोना जैसे स्टेशनों पर ट्रेनें रुक रही हैं. इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को युवक कांग्रेस ने सांसद सुनील सोनी के कार्यालय का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसयों ने पंचशील नगर स्थित सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी ढोल नगाड़े के साथ सुनील सोनी बाहर आओ के नारे लगाते रहे.

युवक कांग्रेस ने लगाया ये आरोप: युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि "पिछले 4 सालों में सांसद ने स्थानीय मुद्दों को लेकर कभी भी केंद्र में बात नहीं रखी. आज रेलवे को लेकर हो रही परेशानियों पर भी चर्चा नहीं कर रहे हैं. यदि सांसद सुनील सोनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए."

जनता को हो रही समस्याएं: यूथ कांग्रेस का आरोप है कि लगातार 1 साल से पूरे छत्तीसगढ़ में रेलवे की हालत खस्ता हो चुकी है. लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रायपुर रेलवे स्टेशन मेंटेनेंस और आधुनिकरण के नाम पर पूरी तरह से बंद है. जो ट्रेनें चल भी रही हैं, उसे लोगों को बिलासपुर के उसलापुर से पकड़ना पड़ रहा है या रायपुर के पास उरला से लोगों को ट्रेन पकड़नी पड़ रही है. जिस वजह से रायपुर की जनता परेशान हो गई है. इस भीषण गर्मी में औरतें, बच्चे और बूढ़े सभी परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Railway Mega block : नहीं रुकेगी रायपुर में एक भी यात्री ट्रेन, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी बाहर आओ के नारे भी लगाए. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह मांग भी रखी कि सांसद उनके साथ रेलवे स्टेशन चलें और यात्रियों की स्थिति देखें. सांसद यह भी देखें कि किस तरह आम जनता ट्रेन रद्द होने से इस भीषण गर्मी में परेशान हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.