रायपुर : गांधी चौक स्थित पुराना कांग्रेस भवन के परिसर में यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने स्टॉल लगाकर जूते पॉलिश करने के साथ ही पकौड़े तलकर बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध जताया और मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. युवक कांग्रेस ने रोजगार गुम होने का बैनर लगाकर बेरोजगारी रजिस्टर करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
पूरे देश में यूथ कांग्रेस बेरोजगारी का एक रजिस्टर तैयार करने की मांग करेगी. इस रजिस्टर को नेशनल रजिस्टर फॉर अनइम्प्लॉइड (NRU) नाम दिया गया है. इस पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, 'देश के जितने भी बेरोजगार हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए वे इस टोल फ्री नंबर पर अपना बेरोजगार होना रजिस्टर करवा सकते हैं. इसके बाद इन सभी नंबरों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजने की बात युवक कांग्रेस ने कही. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, 'केंद्र की मोदी सरकार ने साल में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन उनकी कही गई बातों पर अब तक अमल नहीं हुआ'.
पढ़ें- रायपुरः महीनों की रेकी के बाद बदमाशों ने ऐसे किया था प्रवीण का अपहरण
NRC और CAA से ज्यादा जरूरी रोजगार
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, 'लोगों से झूठे वादे कर केंद्र सरकार उन्हें गुमराह कर रही है. पिछले 7 सालों में 14 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन अब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पाया है. दिनों-दिन देश में बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी को लेकर ये भी कहा था कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए पकौड़े तलकर इसे दूर किया जा सकता है. इस तरह की हास्यास्पद बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोभा नहीं देती'. यूथ कांग्रेस का कहना है कि, 'देश में NRC और CAA से ज्यादा जरूरी रोजगार है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोजगार उपलब्ध कराना पहले जरूरी है'.