ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:21 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने एक कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए विरोध जताया है.

Youth Congress Protest
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी अब केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया.

सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर एक कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले समय में लोगों को इसी तरह से अपने वाहनों को चलाना पड़ेगा या फिर उसे बेचना पड़ेगा.

जनता के साथ धोखा
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी कोको ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया है. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी गिर गई है. वहीं डीजल-पेट्रोल की खपत में भी भारी कमी आई है. बावजूद इसके केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मोदी विपक्ष में थे तो छाती ठोक-ठोक कर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर विरोध करते थे, लेकिन अब वह इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

बीजेपी पर पलटवार
राज्य सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगा टैक्स कम करने के लिए बीजेपी की मांग पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि 'रमन सिंह ने क्या 15 साल में कभी टैक्स को कम किया था. हम लोग जब मांग करते थे, एक रुपये कम कर दीजिए अपने टैक्स में तो क्या कम किया था, पहले जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है'.

पढ़ें:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: PCC चीफ के दावे को पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने किया खारिज

बहरहाल, पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. अब देखने वाली बात है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है.

रायपुर: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी अब केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया.

सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर एक कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले समय में लोगों को इसी तरह से अपने वाहनों को चलाना पड़ेगा या फिर उसे बेचना पड़ेगा.

जनता के साथ धोखा
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी कोको ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया है. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी गिर गई है. वहीं डीजल-पेट्रोल की खपत में भी भारी कमी आई है. बावजूद इसके केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मोदी विपक्ष में थे तो छाती ठोक-ठोक कर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने पर विरोध करते थे, लेकिन अब वह इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

बीजेपी पर पलटवार
राज्य सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगा टैक्स कम करने के लिए बीजेपी की मांग पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि 'रमन सिंह ने क्या 15 साल में कभी टैक्स को कम किया था. हम लोग जब मांग करते थे, एक रुपये कम कर दीजिए अपने टैक्स में तो क्या कम किया था, पहले जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बनती है'.

पढ़ें:-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: PCC चीफ के दावे को पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी ने किया खारिज

बहरहाल, पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. अब देखने वाली बात है कि आने वाले समय में केंद्र सरकार बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.