रायपुरः बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हल्ला बोल रही है. राजधानी के राजीव गांधी चौक पर प्रदेश युवा कांग्रेस (State Youth Congress) ने पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) और रसोई गैस के दामों में हुई वृद्धि को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टेंट में बाइक और गैस सिलेंडर को रस्सी से लटकाया.
रायपुर सहित पूरे देश में महंगाई के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. वर्तमान समय में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसको लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस ने रायपुर में अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैस के सिलेंडर और बाइक को रस्सी से लटका कर प्रदर्शन किया.
बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हाथ में तख्ती लेकर गानों के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
LPG सिलेंडर को माला पहना महिला कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
लोगों को फिर से करनी होगी साइकिल की सवारी
प्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी निखिल द्विवेदी ने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि के कारण लोगों को अब लकड़ी और चूल्हे का इस्तेमाल करना पड़ेगा. बाइक चलाने वाले लोगों को अब फिर से साइकिल की सवारी करनी पड़ेगी, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं.