रायपुर: राजधानी में शनिवार को राहुल गांधी के समर्थन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. कार्यकर्ताओं ने मोदी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. राजधानी के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक चौक पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में राहुल गांधी के समर्थन में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया. युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद वर्मा के नेतृत्व में राजधानी के अनुपम गार्डन के पास नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. युवा कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के पुतले को आरएसएस का निकर पहनाकर पुतला जलाया.
CM Bhupesh Baghel: लांच हुआ बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल, एक अप्रैल से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे युवा
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने नरेंद्र मोदी को तानाशाह प्रधानमंत्री कहा. गोस्वामी ने कहा कि हक के लिए लड़ने और आवाज उठाने वाले व्यक्ति की आवाज को दबाने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. गुजरात मोदी का हेड क्वॉर्टर है. इसी वजह से वहां के कोर्ट में भी मोदी अपना तानशाह रवैया दिखा रहे हैं. मोदी ने कोर्ट के जजों को दबाव बनाकर राहुल गांधी को सजा दिलाई है.
Rahul Gandhi disqualified "राहुल गांधी की लोकसभा सदयस्ता रद्द करना प्रायोजित"
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद वर्मा ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को देश का दुर्भाग्य करार दिया. आजाद वर्मा ने कहा राहुल गांधी की सत्यता की आवाज को नरेंद्र मोदी दबाने की कोशिश करते हुए हमेशा विफल साबित हुए हैं. अडानी और मोदी सरकार की मिलीभगत से देश को लूटने का काम किया जा रहा है. उसे राहुल गांधी लगातार संसद में उठाने का काम कर रहे हैं. इसी से डरकर मोदी सरकार ने षडयंत्रकर अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दिया. जिसका विरोध युवा कांग्रेस के द्वारा पूरी ताकत के साथ किया जाएगा.