रायपुर: एम्स से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक राजनांदगांव के लालपुर का रहने वाला था. जिसका नाम भोज कुमार साहू बताया जा रहा है. युवक को 7 दिसंबर को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. युवक ने बिल्डिंग के दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है, युवक कैंसर से पीड़ित था और इंफेक्शन बढ़ने के कारण दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था.
डॉक्टरों ने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को रोगी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान रोगी की हालत के बारे में उसके पिता और अन्य परिजनों को भी अवगत कराया गया था. एक जनवरी को रोगी की मनोवैज्ञानिक स्थिति ठीक नहीं लगने पर चिकित्सकों ने उसे एम्स के मनोरोग विभाग में रेफर कर दिया था. मनोरोग चिकित्सकों की ओर से उसे आवश्यक दवाइयां प्रदान की जा रही थी. एक और दो जनवरी की रात लगभग 1.30 बजे रोगी ने स्टूल की मदद से दूसरी मंजिल से छलांग लगा ली. रोगी को तुरंत एम्स के ट्रॉमा एंड इमरजेंसी में एडमिट किया गया. जहां रोगी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस दौरान रोगी के पिता और भाई अस्पताल परिसर में मौजूद थे.
मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप
रायपुर एम्स में यह पहला मामला नहीं है. कोविड 19 काल में यह तीसरी मौत है. बावजूद इसके लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. एम्स के सिक्युरिटी में बहुत अधिक बदलवा देखने को नहीं मिल रहा है. एम्स की ये लापरवाही बता रही है कि अभी भी वहां की सिक्युरिटी को सुधार को जरूरत है.