रायपुर: टिकरापारा थाना क्षेत्र में देसी देशी कट्टा दिखा कर धमकाने का मामला सामने आया है. एक निजी ज्वेलरी दुकान के पास देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ टिकरापारा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
टिकरापारा थाना क्षेत्र के नजदीक सिद्धार्थ चौक पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक देशी कट्टा रखकर आने-जाने वाले लोगों को डरा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक का नाम यशवंत बताया जा रहा है.
देसी कट्टा, एक राउंड 8MM KF जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा, एक चाकू और एक राउंड 8MM KF जब्त किया है, जिसका कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही थी आपराधिक घटनाएं
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में बीते कुछ महीने पहले आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय हो गए थे. लगातार कई वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. हालांकि बीते कुछ दिनों से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगा हुआ था, जो एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहा है.