रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में यात्री से मारपीट करने वाले आरोपी आकाश को जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपी पर आगे की कार्रवाई कर रही है, वहीं रेलवे प्रबंधन ने पार्किंग के कॉन्ट्रैक्टर पर 15 हजार का जुर्माना ठोका है.
दरअसल कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक मारपीट करता हुआ नजर आ रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे से इसकी पुष्टि की गई और मामले को संज्ञान में लेकर इस पर कार्रवाई कर आरोपी आकाश को जीआरपी ने पकड़ लिया है.
ये है पूरा मामला
पीड़ित यात्री नवीन चंद्र चतुर्वेदी चांगोरा भाटा के रहने वाले हैं जो किसी काम से ट्रेन का सफर कर दूसरे शहर गया था. सुबह वापस आने के बाद जब रेलवे स्टेशन की पार्किंग से अपनी गाड़ी लेने गया उसी दौरान पार्किंग के कर्मचारियों ने यात्री से मारपीट करना शुरू कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
रेलवे रायपुर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि रेलवे प्रबंधन ने पार्किंग कॉन्ट्रैक्टर पर अनाधिकृत व्यक्ति को पार्किंग में बैठाने को लेकर 15 हजार का जुर्माना ठोका है