ETV Bharat / state

इंटरनेशनल क्लाइमेट स्ट्राइक : रायपुर में युवाओं ने निकाला सेव नेचर मार्च - अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक

अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत युवाओं ने सेव नेचर मार्च निकाला. हसदेव अरण्य बचाने के लिए युवा सड़क पर उतरे.

international climate strike
अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:52 PM IST

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत युवाओं ने सेव नेचर मार्च निकाला. इसमें हसदेव अरण्य बचाओ के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई. पर्यावरण संरक्षण के तहत फ्राइडेस फॉर फ्यूचर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने क्लाइमेट स्ट्राइक में हिस्सा लेते हुए तेलीबांधा तालाब से अम्बेडकर चौक तक सेव नेचर मार्च निकाला.

रायपुर में युवाओं ने निकाला सेव नेचर मार्च

ग्रेटा थनबर्ग के नेतृत्व में दुनियाभर के 165 देशों के 3365 शहरों में क्लाइमेट स्ट्राइक एक साथ की गई. यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है, जब पूरी दुनिया में एक साथ पर्यावरण बचाने के लिए करोड़ों लोग सड़कों पर उतरे. रायपुर शहर के युवाओं, विद्यार्थियों ने पर्यावरण संकट की गंंभीरता को समझते हुए स्ट्राइक में भागीदारी निभाई.

फ्राइडेस फॉर फ्यूचर क्लाइमेट स्ट्राइक में हसदेव अरण्य को बचाने के लिये विशेष रूप से शहर के युवाओं ने सरगुजा में संघर्षरत ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया. स्ट्राइक में लीड फाउंडेशन, सेव हसदेव कमेटी, गेड आउट, इको कांसस क्लब एनआईटी रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी, महानदी बचाओ, नेचर क्लब, आदि संगठनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

रायपुर: अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत युवाओं ने सेव नेचर मार्च निकाला. इसमें हसदेव अरण्य बचाओ के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई. पर्यावरण संरक्षण के तहत फ्राइडेस फॉर फ्यूचर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने क्लाइमेट स्ट्राइक में हिस्सा लेते हुए तेलीबांधा तालाब से अम्बेडकर चौक तक सेव नेचर मार्च निकाला.

रायपुर में युवाओं ने निकाला सेव नेचर मार्च

ग्रेटा थनबर्ग के नेतृत्व में दुनियाभर के 165 देशों के 3365 शहरों में क्लाइमेट स्ट्राइक एक साथ की गई. यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है, जब पूरी दुनिया में एक साथ पर्यावरण बचाने के लिए करोड़ों लोग सड़कों पर उतरे. रायपुर शहर के युवाओं, विद्यार्थियों ने पर्यावरण संकट की गंंभीरता को समझते हुए स्ट्राइक में भागीदारी निभाई.

फ्राइडेस फॉर फ्यूचर क्लाइमेट स्ट्राइक में हसदेव अरण्य को बचाने के लिये विशेष रूप से शहर के युवाओं ने सरगुजा में संघर्षरत ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया. स्ट्राइक में लीड फाउंडेशन, सेव हसदेव कमेटी, गेड आउट, इको कांसस क्लब एनआईटी रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी, महानदी बचाओ, नेचर क्लब, आदि संगठनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

Intro:रायपुर रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत युवाओं ने निकाला सेव नेचर मार्च हसदेव अरण्य बचाओ के नारे लगे आज पर्यावरण संरक्षण के तहत फ्राइडेस फ़ॉर फ्यूचर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने क्लाइमेट स्ट्राइक में हिस्सा लेते हुए तेलीबांधा तालाब से अम्बेडकर चौक तक सेव नेचर मार्च निकाला Body:ग्रेटा थनबर्ग के नेतृत्व में आज दुनियाभर के 165 देशों के 3365 शहरों में क्लाइमेट स्ट्राइक एक साथ की गई । यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है जब पूरी दुनिया में एक साथ पर्यावरण बचाने करोड़ो लोग सड़कों पर उतरे हों रायपुर शहर के युवाओं एवम विद्यार्थियों ने पर्यावरण संकट की गम्भीरता को समझते हुए आज स्ट्राइक में भागीदारी निभाई ।
फ्राइडेस फ़ॉर फ्यूचर आज की क्लाइमेट स्ट्राइक में हसदेव अरण्य को बचाने के लिये विशेष रूप से शहर के युवाओं ने सरगुजा में संघर्षरत ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया गया Conclusion:आज की स्ट्राइक में लीड फॉउंडेशन, सेव हसदेव कमेटी, गेड आउट, इको कांसस क्लब एनआईटी रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी, महानदी बचाओ, नेचर क्लब, आदि संगठनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
अम्बेडकर चौक में युवाओं ने अपने हाथों तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया जिसमें अनेक नारे लिखे हुए थे, जैसे खुद को बदलो, प्रकृति नहीं; एक्ट नाउ सेव हसदेव, चेंज दी पॉलिटिक्स नॉट द क्लाइमेट,धरती हमारी मां है आदि आज के प्रदर्शन में दिखाई दिया



रितेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.