ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मौत की ये कहानियां आपको हिलाकर रख देंगी, कम उम्र में इन युवतियों की गई जान - छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री

छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक कई युवतियों की असयम मौत की कहानियां सामने आई हैं. Chhattisgarh Girls lost lives at young age चाहे यूट्यूबर Leena Nagvanshi suicide case से लेकर गायिका monika khursail की मौत की कहानी हो या तनु कुर्रे मर्डर केस से लेकर पेचकस से युवती की हत्या का मामला हो. इन घटनाओं ने छत्तीसगढ़ के लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

Chhattisgarh Girls lost lives at young age
छत्तीसगढ़ में युवतियों की डेथ स्टोरी
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 10:36 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल 2022 में कई युवतियों की मौत ऐसे हुई जिसने सुर्खियां बनाई. Leena Nagvanshi suicide case आइए एक नजर डालते हैं छत्तीसगढ़ में हुई इन मौतों की कहानियों और उनकी क्रोनोलॉजी पर. Famous youtuber Leena Nagvanshi

  1. लीना नागवंशी सुसाइड केस : Chhattisgarh Girls lost lives at young age छत्तीसगढ़ की फेमस यूट्यूबर लीना नागवंशी Famous youtuber Leena Nagvanshi जिसने डिजिटल दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी. वो कम उम्र में सेलिब्रेटी बनने की कगार पर थी. Leena Nagvanshi suicide case बिंदास स्वभाव की लीना ने 26 दिसंबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. उसकी लाश रायगढ़ के चक्रधर नगर में उसके घर के छत पर मिली. social media influencer leena nagwanshi सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी. खासकर इंस्टाग्राम पर वह अपने रील्स को लेकर दर्शकों की चहेती बन गई थी. इंस्टाग्राम पर उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए थे. उसके रील्स एक से बढ़कर एक हुआ करते थे. leena nagvanshi on social media ग्लैमरस लुक की वजह से लीना नागवंशी लगातार लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ रही थी. लेकिन सोमवार 26 दिसंबर को लीना नागवंशी की मां बाजार गई थी. जब वह बाजार से लौटी तो देखा की उसकी बेटी कमरे में नहीं है. उसकी काफी खोजबीन की गई. मां बदहवासी में लगातार उसे खोज रही थी. घर में खोजबीन के बाद लीना की मां छत पर गई. तो वहां उसे छत का दरवाजा बंद दिखा. किसी तरह से दरवाजे को खोलने के बाद उसकी मां को लीना नागवंशी का शव चुनरी के फंदे में पाइप से लटका हुआ मिला. leena nagwanshi suicide in raigarh. लीना नागवंशी महज 21 साल की थी. leena nagwanshi suicide in chhattisgarh वह धीरे धीरे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर कामयाबी हासिल कर रही थी. लेकिन अचानक हुई उसकी मौत से लीना के फैंस को काफी झटका लगा है.
    social media influencer leena nagwanshi
    फेमस यूट्यूबर लीना नागवंशी
  2. कोरबा में 20 साल की युवती का खौफनाक कत्ल: कोरबा में 20 साल की युवती के मर्डर ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला लव ट्राएंगल से जुड़ा हो सकता है. Psycho killer murdered girl with screwdriver एक साइको किलर ने पेचकस से लड़की के सीने पर पचास से ज्यादा बार वार किया. जब तक लड़की मर नहीं गई तब तक उसके मुंह को तकिए से दबाया रखा. जब लड़की की मौत हो गई तब इस किलर ने उसे छोड़ा. इस मामले ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है. हत्या की इस वारदात में लव ट्रायंगल की वाली थ्योरी है. इसके अलावा गुजरात से छत्तीसगढ़ तक आने की फ्लाइट की टिकट भी लाश के पास से मिली है. Came by flight to kill girl in Korba इस टिकट पर शहबाज नाम लिखा है. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि कातिल गुजरात से फ्लाइट लेकर लड़की का मर्डर करने आया था.यह पूरी घटना 24 दिसंबर की बताई जा रही है. युवती की इस मर्डर मिस्ट्री और मौत की कहानी जानकर हर कोई दहल उठा है. इस खौफनाक वारदात की जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना में शाहबाज नाम के शख्स पर मर्डर का आरोप लगा है. युवती के परिवारवालों ने बताया कि आरोपी और मृतका का संबंध पुराना है. मृतका के परिजनों ने बताया है कि करीब तीन साल पहले शहबाज जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाले एक यात्री बस का कंडक्टर था.युवती उस दौरान मदनपुर के स्कूल में नौवीं से ऊपर की पढ़ाई कर रही थी. इस पढ़ाई के लिए वह बस से ही आना जाना करती थी. युवती उसी बस से स्कूल आना जाना करती थी. जिसमें शाहबाज कंडक्टर था. इस बीच शहबाज और युवती की नजदीकियां बढ़ी. परिजनों का कहना है कि अब युवती शहबाज से बात नहीं करना चाहती थी. इसे लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी और शहबाज ने फोन पर तीन दिन पहले धमकी दी थी. यही वजह है कि शहबाज पर मर्डर का संदेह पुलिस को हो रहा है. पुलिस शहबाज की तलाश कर रही है.
  3. तनु कुर्रे मर्डर केस: कोरबा की युवती तनु कुर्रे की हत्या भी काफी खौफनाक और चौंकाने वाली है. (Tanu Kurre murder case of Chhattisgarh) तनु कुर्रे का मर्डर उसके ही प्रेमी ने किया. जिस पर तनु जी जान से भरोसा करती थी. आरोपी सचिन अग्रवाल ने तनु को पहले ओडिशा के बालंगिर ले गया. फिर वहां बड़ी बेहरमी से उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जला डाला. तनु कुर्रे 21 नवंबर 2022 से लापता थी. आरोपी सचिन ने 24 नवंबर को उसकी हत्या बालंगिर के बनगोमुंडा में की. फिर उसके शव को तुरेकेला के जंगल में जला दिया. इस केस में पुलिस ने एक दिसंबर 2022 को बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि ''आरोपी सचिन अग्रवाल मूलतः ओडिशा के बलांगिर का रहने वाला है. उसकी मुलाकात कोरबा की रहने वाली तनु कुर्रे से रायपुर में हुई. दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे. दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. आरोपी प्रेमी ने 19 नवंबर को तनु से मुलाकात की थी. दोनों फिल्म देखने भी गए थे.आरोपी तनु को शादी के बहाने ओडिशा के बलांगिर लेकर गया. दोनों 21 नवंबर को शादी करने वाले थे. लेकिन तनु के पास आए एक फोन कॉल को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को बालंगिर के तरईकेला के जंगल में फेंक दिया. लाश की पहचान न हो सके, इसके लिए सचिन ने पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया.''
    तनु कुर्रे का मर्डर
    तनु कुर्रे का मर्डर
  4. गायिका मोनिका खुरसैल की असमय मौत: छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका मोनिका खुरसैल का 23 नवंबर को निधन हो गया. monika khursail death उनके निधन से छत्तीसगढ़ी संगीत जगत की बड़ी क्षति हुई. मोनिका खुरसैल आर्थिक तंगहाली से गुजर रही थी. tribute to Monika Khursail इस बीच उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. इलाज के दौरान मोनिका खुरसैल का 23 नवंबर को निधन हो गया. मोनिका को 16 नवंबर को ब्रेन हेमरेज हुआ था. उसके बाद से मोनिका का इलाज बिलासपुर और रायपुर के अस्पतालों में चला. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. मोनिका महज 25 साल की थी और वह छत्तीसगढ़ की उभरती हुई सिंगर थी. मोनिका के निधन से छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री को काफी झटका लगा.
    monika khursail death
    जानी मानी गायिका मोनिका खुरसैल

ये भी पढ़ें: Leena Nagvanshi suicide CASE: 22 साल की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दी जान

साल 2022 में छत्तीसगढ़ की इन युवतियों की मौत से लोगों को काफी सदमा लगा. मौत की इन कहानियों ने समाचार जगत में सुर्खियां बनाई.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल 2022 में कई युवतियों की मौत ऐसे हुई जिसने सुर्खियां बनाई. Leena Nagvanshi suicide case आइए एक नजर डालते हैं छत्तीसगढ़ में हुई इन मौतों की कहानियों और उनकी क्रोनोलॉजी पर. Famous youtuber Leena Nagvanshi

  1. लीना नागवंशी सुसाइड केस : Chhattisgarh Girls lost lives at young age छत्तीसगढ़ की फेमस यूट्यूबर लीना नागवंशी Famous youtuber Leena Nagvanshi जिसने डिजिटल दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी. वो कम उम्र में सेलिब्रेटी बनने की कगार पर थी. Leena Nagvanshi suicide case बिंदास स्वभाव की लीना ने 26 दिसंबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. उसकी लाश रायगढ़ के चक्रधर नगर में उसके घर के छत पर मिली. social media influencer leena nagwanshi सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी. खासकर इंस्टाग्राम पर वह अपने रील्स को लेकर दर्शकों की चहेती बन गई थी. इंस्टाग्राम पर उसके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए थे. उसके रील्स एक से बढ़कर एक हुआ करते थे. leena nagvanshi on social media ग्लैमरस लुक की वजह से लीना नागवंशी लगातार लोकप्रियता की सीढ़ी चढ़ रही थी. लेकिन सोमवार 26 दिसंबर को लीना नागवंशी की मां बाजार गई थी. जब वह बाजार से लौटी तो देखा की उसकी बेटी कमरे में नहीं है. उसकी काफी खोजबीन की गई. मां बदहवासी में लगातार उसे खोज रही थी. घर में खोजबीन के बाद लीना की मां छत पर गई. तो वहां उसे छत का दरवाजा बंद दिखा. किसी तरह से दरवाजे को खोलने के बाद उसकी मां को लीना नागवंशी का शव चुनरी के फंदे में पाइप से लटका हुआ मिला. leena nagwanshi suicide in raigarh. लीना नागवंशी महज 21 साल की थी. leena nagwanshi suicide in chhattisgarh वह धीरे धीरे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर कामयाबी हासिल कर रही थी. लेकिन अचानक हुई उसकी मौत से लीना के फैंस को काफी झटका लगा है.
    social media influencer leena nagwanshi
    फेमस यूट्यूबर लीना नागवंशी
  2. कोरबा में 20 साल की युवती का खौफनाक कत्ल: कोरबा में 20 साल की युवती के मर्डर ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश को हिला कर रख दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला लव ट्राएंगल से जुड़ा हो सकता है. Psycho killer murdered girl with screwdriver एक साइको किलर ने पेचकस से लड़की के सीने पर पचास से ज्यादा बार वार किया. जब तक लड़की मर नहीं गई तब तक उसके मुंह को तकिए से दबाया रखा. जब लड़की की मौत हो गई तब इस किलर ने उसे छोड़ा. इस मामले ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है. हत्या की इस वारदात में लव ट्रायंगल की वाली थ्योरी है. इसके अलावा गुजरात से छत्तीसगढ़ तक आने की फ्लाइट की टिकट भी लाश के पास से मिली है. Came by flight to kill girl in Korba इस टिकट पर शहबाज नाम लिखा है. जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि कातिल गुजरात से फ्लाइट लेकर लड़की का मर्डर करने आया था.यह पूरी घटना 24 दिसंबर की बताई जा रही है. युवती की इस मर्डर मिस्ट्री और मौत की कहानी जानकर हर कोई दहल उठा है. इस खौफनाक वारदात की जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस घटना में शाहबाज नाम के शख्स पर मर्डर का आरोप लगा है. युवती के परिवारवालों ने बताया कि आरोपी और मृतका का संबंध पुराना है. मृतका के परिजनों ने बताया है कि करीब तीन साल पहले शहबाज जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाले एक यात्री बस का कंडक्टर था.युवती उस दौरान मदनपुर के स्कूल में नौवीं से ऊपर की पढ़ाई कर रही थी. इस पढ़ाई के लिए वह बस से ही आना जाना करती थी. युवती उसी बस से स्कूल आना जाना करती थी. जिसमें शाहबाज कंडक्टर था. इस बीच शहबाज और युवती की नजदीकियां बढ़ी. परिजनों का कहना है कि अब युवती शहबाज से बात नहीं करना चाहती थी. इसे लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी और शहबाज ने फोन पर तीन दिन पहले धमकी दी थी. यही वजह है कि शहबाज पर मर्डर का संदेह पुलिस को हो रहा है. पुलिस शहबाज की तलाश कर रही है.
  3. तनु कुर्रे मर्डर केस: कोरबा की युवती तनु कुर्रे की हत्या भी काफी खौफनाक और चौंकाने वाली है. (Tanu Kurre murder case of Chhattisgarh) तनु कुर्रे का मर्डर उसके ही प्रेमी ने किया. जिस पर तनु जी जान से भरोसा करती थी. आरोपी सचिन अग्रवाल ने तनु को पहले ओडिशा के बालंगिर ले गया. फिर वहां बड़ी बेहरमी से उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जला डाला. तनु कुर्रे 21 नवंबर 2022 से लापता थी. आरोपी सचिन ने 24 नवंबर को उसकी हत्या बालंगिर के बनगोमुंडा में की. फिर उसके शव को तुरेकेला के जंगल में जला दिया. इस केस में पुलिस ने एक दिसंबर 2022 को बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि ''आरोपी सचिन अग्रवाल मूलतः ओडिशा के बलांगिर का रहने वाला है. उसकी मुलाकात कोरबा की रहने वाली तनु कुर्रे से रायपुर में हुई. दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे. दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. आरोपी प्रेमी ने 19 नवंबर को तनु से मुलाकात की थी. दोनों फिल्म देखने भी गए थे.आरोपी तनु को शादी के बहाने ओडिशा के बलांगिर लेकर गया. दोनों 21 नवंबर को शादी करने वाले थे. लेकिन तनु के पास आए एक फोन कॉल को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को बालंगिर के तरईकेला के जंगल में फेंक दिया. लाश की पहचान न हो सके, इसके लिए सचिन ने पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया.''
    तनु कुर्रे का मर्डर
    तनु कुर्रे का मर्डर
  4. गायिका मोनिका खुरसैल की असमय मौत: छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका मोनिका खुरसैल का 23 नवंबर को निधन हो गया. monika khursail death उनके निधन से छत्तीसगढ़ी संगीत जगत की बड़ी क्षति हुई. मोनिका खुरसैल आर्थिक तंगहाली से गुजर रही थी. tribute to Monika Khursail इस बीच उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. इलाज के दौरान मोनिका खुरसैल का 23 नवंबर को निधन हो गया. मोनिका को 16 नवंबर को ब्रेन हेमरेज हुआ था. उसके बाद से मोनिका का इलाज बिलासपुर और रायपुर के अस्पतालों में चला. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. मोनिका महज 25 साल की थी और वह छत्तीसगढ़ की उभरती हुई सिंगर थी. मोनिका के निधन से छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री को काफी झटका लगा.
    monika khursail death
    जानी मानी गायिका मोनिका खुरसैल

ये भी पढ़ें: Leena Nagvanshi suicide CASE: 22 साल की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दी जान

साल 2022 में छत्तीसगढ़ की इन युवतियों की मौत से लोगों को काफी सदमा लगा. मौत की इन कहानियों ने समाचार जगत में सुर्खियां बनाई.

Last Updated : Dec 29, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.