रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए कनाडा में रहने वाले यश नायडू रायपुर पहुंचे है. यश नायडू ने वार्ड नं-57 के बूथ नं- 09 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया है.
बता दें कि रायपुर के 70 वार्डों के लिए 1128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र बनाए हैं. मतदान के दिन राजधानी में 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात हैं.
नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 105 नगर पंचायत में चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.