हैदराबाद: हिंदू धर्म के मुताबिक सप्ताह के हर दिन का पूजा पाठ में अलग महत्व होता है. इस दिन शास्त्र और धर्मानुसार पूजा-पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. जिस तरह सोमवार को भगवान भोलेनाथ और मंगलवार को भगवान बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है. ठीक उसी तरह बुधवार को भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesha pooja) अर्चना विशेष फलदायी मानी गई है. इस दिन गणपति बप्पा की विधि विधान से पूजा करने पर विघ्नहर्ता प्रसन्न होते हैं इससे सारे मनचाहे काम पूरे होते हैं. गणपति भगवान को हरी घास पसंद है. इस दिन गणेश भगवान की पूजा अर्चना में हरी घास यानि की दूब, दूर्वा का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा करने से बप्पा खुश होते हैं.
विघ्नहर्ता पूरी करते हैं सभी मनोकामना
भगवान गणेश को हरी दूर्वा बेहद पसंद है इसलिए इस दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना बेहद शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं हरे रंग के आभूषण पहनने से लाभ भी होता है. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर अवस्था में है. उन्हें बुधवार को भगवान गणपति की पूजा जरूर करनी चाहिए. इस दिन का व्रत करना भी विशेष फलदायी माना जाता है. बुधवार का व्रत करने से जातक को धन की कमी से छुटकारा मिलता है. अगर आपका संचित धन खर्च हो रहा है तो आपको ये इस दिन उपवास रखना ही चाहिए. आपके घर लक्ष्मी बनी रहेंगी और क्लेश खत्म हो जाएंगे. इस दिन व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए. भगवान गणेश को मोदक अति प्रिय है इसलिए प्रसाद में उन्हें मोदक जरूर चढ़ाएं.
प्रकृति की गोद में ढोलकाल गणेश, यहां 2500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं 'एकदंत'
घी और गुड़ का भोग जरूर लगाएं
सुख, शांति और समृद्धि के लिए बुधवार के दिन गणेश जी को घी और गुड़ का भोग जरूर लगाएं. इसके बाद इस भोग को गाय को खिलाएं. इससे जातक की धन-संपत्ति में इजाफा होता है.
विधि विधान से करें पूजा अर्चना
घर के भीतर झगड़े और क्लेश को रोकने के लिए भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं. इसके लिए हो सके तो दूर्वा के गणेश जी बनाएं और उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करें. ऐसे करने से घर में सुख संपत्ति आती है. पंडित और पुजारियों का मानना है कि घर के मुख्य दरवाजे पर भगवान गणेश की मूर्ति लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर के भीतर नहीं आ पाती है. भगवान गणेश को मीठा भोजन ज्यादा प्रिय है. विशेषकर मोदक, इस दिन भगवान गणेश को मोदक का प्रसाद चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है.